छठ घाट का निर्माण शुरू 13 चांद 1 : निरीक्षण करते थाना प्रभारी. दिन-रात घाट निर्माण में जुटे हैं टैरेक्स अॉपरेटरचंदवा. छठ पूजा समिति चंदवा एवं कामता के सदस्यों की देखरेख में देवनद व भुसाड़ नदी तट पर छठ घाट निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है. हिंडालको की टोरी अनलोडिंग स्टेशन के सौजन्य से टैरेक्स की व्यवस्था करायी गयी है. टैरेक्स ऑपरेटर दिन-रात घाट निर्माण में जुटे हैं. शुक्रवार की दोपहर बाद थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह ने देवनद छठ घाट निर्माण का जायजा लिया. समिति के सदस्यों से कई जानकारी ली. मौके पर लाल राघवेंद्र नाथ शाहदेव, गौरव दुबे, चंद्रभूषण केसरी, रविकांत गिनोडिया समेत दर्जनों लोग मौजूद थे. इधर, पर्व को लेकर व्रतियों द्वारा तैयारी शुरू कर दी गयी है. छठ पूजा समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद वैद्य ने बताया कि मंहगाई को देखते हुए इस वर्ष भी समिति लागत मूल्य पर फल की बिक्री करेगी. स्थानीय यूनियन बैंक के समीप स्टॉल लगाया जायेगा. वहीं छठ मइया के गीत घर-घर में गूंजने लगे हैं. पूजन सामग्री व सूप की व्यवस्था महापर्व छठ के मद्देनजर कई स्वयंसेवी संस्था व दुकानदारों ने नि:शुल्क व लागत मूल्य पर सामग्री उपलब्ध कराने की बात कही है. मेन रोड स्थित विवेक किराना स्टोर में लागत मूल्य पर सूप व दूध की व्यवस्था की गयी है. वहीं स्वयंसेवी संस्था सफर एक अभियान द्वारा 15 नवंबर को इंदिरा गांधी चौक पर नि:शुल्क पूजन सामग्री वितरित की जायेगी.
छठ घाट का नर्मिाण शुरू
छठ घाट का निर्माण शुरू 13 चांद 1 : निरीक्षण करते थाना प्रभारी. दिन-रात घाट निर्माण में जुटे हैं टैरेक्स अॉपरेटरचंदवा. छठ पूजा समिति चंदवा एवं कामता के सदस्यों की देखरेख में देवनद व भुसाड़ नदी तट पर छठ घाट निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है. हिंडालको की टोरी अनलोडिंग स्टेशन के सौजन्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement