24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में 2019 तक दल्लिी जैसी सुविधा

रांची में 2019 तक दिल्ली जैसी सुविधाफोटो—ट्रैक परशुभारंभ. बिरसा मुंडा बस टर्मिनल का सीएम ने किया उदघाटन, कहा संवाददाता, रांचीबिरसा मुंडा बस टर्मिनल का उदघाटन करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्यस्तरीय बस टर्मिनल अब राज्य के लोगों के लिए गर्व की अनुभूति होगी. पहले इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड से रांची की पहचान होती […]

रांची में 2019 तक दिल्ली जैसी सुविधाफोटो—ट्रैक परशुभारंभ. बिरसा मुंडा बस टर्मिनल का सीएम ने किया उदघाटन, कहा संवाददाता, रांचीबिरसा मुंडा बस टर्मिनल का उदघाटन करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्यस्तरीय बस टर्मिनल अब राज्य के लोगों के लिए गर्व की अनुभूति होगी. पहले इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड से रांची की पहचान होती थी, लेकिन अब स्वच्छ एवं बेहतर रांची से भी हमारी पहचान होगी. वर्ष 2019 तक राजधानी में दिल्ली जैसी सुविधा मिलेगी. शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने 15 करोड़ की लागत से बने बस टर्मिनल को राज्य की जनता को समर्पित किया. उन्होंने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय स्तर का बस पड़ाव है. अब इसे स्वच्छ रखना लोगों की जिम्मेदारी होगी. बस मालिक बस पड़ाव की देखरेख की जिम्मेदारी लें. आज का यह दिन राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. मौके पर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, मेयर आशा लकड़ा, सांसद रामटहल चौधरी, कांके विधायक जीतू चरण राम, उप महापौर संजीव विजयवर्गीय सहित कई लोग मौजूद थे. स्मोकिंग जोन बनाया जायेदुबई बेहतर शहर के नाम से जाना जाता है. वहां इंडस्ट्री तो नहीं है, लेकिन वहां के लोग तरीके से रहते हैं. बस स्टैंड में खुले में कोई सिगरेट नहीं पीये. सार्वजनिक स्थान पर सिगरेट पीनेवालों से जुर्माना लिया जाना चाहिए. निगम अलग से स्मोकिंग जोन का निर्माण कराये, जहां लोग सिगरेट पी सकें. सड़क पर बस लगायी, तो मालिकों पर कार्रवाईमुख्यमंत्री ने कहा कि बस मालिक अब सड़क के किनारे बस नहीं लगायें. इधर-उधर बसों को नहीं घुमायें. कानून को हाथ में नहीं लें. नियम का पालन करें. ऐसा नहीं करनेवाले बस मालिकों से जुर्माना वसूला जाना चाहिए. मुझे याद है कि जमशेदपुर से कांटा टोली आने पर कैसे परेशानी होती है. निगम को मिलेंगे 200 पुलिस कर्मीशहर को बेहतर बनाने के लिए सरकार निगम को सशक्त करेगी. शीघ्र ही नगर निगम को सरकार 200 पुलिस कर्मी उपलब्ध करायेगी. ये पुलिस कर्मी राजधानी को स्वच्छ रखने में सहयोग करेंगे. हम रांची को बेहतर बनाना चाहते हैं. वर्षों पुरानी मांग थी बस पड़ाव की : सीपी सिंहनगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि खादगढ़ा बस स्टैंड की मांग बहुत पुरानी है. जब मैं विधायक नहीं था, तब से यहां बस पड़ाव की मांग थी. शीघ्र जनती की पुरानी मांग ट्रांसपाेर्ट नगर भी पूरी होगी. यह सरकार सिर्फ घोषणा नहीं करती, उसको धरातल पर भी लाती है. राज्य की जनता ने जो सोच कर जनादेश दिया है, हम उस पथ पर अग्रसर हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि बस अड्डा तो बन गया, अब कांटा टोली में ट्रैफिक सुधार के लिए जनता और ट्रैफिक पुलिस को भी बेहतर पहल करनी चाहिए. सड़कों के किनारे बस नहीं लगे, यह ट्रैफिक पुलिस की जिम्मेदारी होनी चाहिए. मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि आइटीआइ एवं धुर्वा बस स्टैंड का सपना भी शीघ्र पूरा होगा. सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि राज्य में सभी जगह विकास देखने काे मिल रहा है. डॉ जीतू चरण राम ने कहा कि बस पड़ाव को स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है. क्या-क्या सुविधा होगी बस टर्मिनल में – बैठने के लिए कुरसी, पंखा, पेयजल एवं शौचालय की सुविधा- ठहरने के लिए डॉलमेट्री, एसी व नॉन एसी कमरा- निर्बाध बिजली के लिए जेनरेटर की सुविधा- पेसेंजर इनफाॅर्मेशन सिस्टम की व्यवस्था- सीसीटीवी कैमरा से बस टर्मिनल की सुरक्षा – आठ टिकट काउंटर एवं दो पूछताछ कार्यालय – दो जगह यात्री निवास की भी है सुविधा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें