चैनपुर में बम बनाते समय विस्फोट, मौत पलामू- चैनपुर के दरजी मुहल्ला की घटना- घर के पास सिलिंडर बम बना रहा था सद्दामप्रतिनिधि, चैनपुर (पलामू)चैनपुर के दरजी मुहल्ला में मंगलवार की रात बम बनाने के दौरान हुए विस्फाेट में युवक सद्दाम हुसैन की मौत हो गयी. वह घर से कुछ दूरी पर सूनसान स्थान में सिलिंडर बम बना रहा था. इसी दौरान वह विस्फोट हो गया. पुलिस को घटनास्थल से 3.5 लीटर के सिलिंडर की पेंदी मिला है. पुलिस उपाधीक्षक हीरालाल रवि ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. देखा जा रहा है कि बम बनाने के पीछे का उदेश्य क्या था. सद्दाम का कैसे लोगों से संबंध था. युवक के घर व दुकान की तलाशी जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात करीब 9.30 बजे जोरदार धमाका हुआ. आसपास के लोग दहशत में आ गये. कुछ लोगों ने देखा कि डूमरी जानेवाले रास्ते में निर्जन स्थान पर धुआं निकल रहा है. गांववाले वहां पहुंचे ताे देखा कि शव के चिथड़े उड़े हुए हैं. सूचना पर पुलिस रात में ही घटनास्थल पर पहुंची. सद्दाम हुसैन के घर व दुकान की तलाशी ली, लेकिन कोई आपत्तिजनक समान नहीं मिला. पुलिस ने खोजी कुत्ते का सहारा लिया, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा. चर्चा है कि इस घटना में कुछ युवक घायल भी हुए हैं.
BREAKING NEWS
चैनपुर में बम बनाते समय वस्फिोट, मौत
चैनपुर में बम बनाते समय विस्फोट, मौत पलामू- चैनपुर के दरजी मुहल्ला की घटना- घर के पास सिलिंडर बम बना रहा था सद्दामप्रतिनिधि, चैनपुर (पलामू)चैनपुर के दरजी मुहल्ला में मंगलवार की रात बम बनाने के दौरान हुए विस्फाेट में युवक सद्दाम हुसैन की मौत हो गयी. वह घर से कुछ दूरी पर सूनसान स्थान में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement