माेदी ब्रांड पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा : जेटली नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को ‘‘मजबूत, निर्णायक एवं लोकप्रिय” करार देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि बिहार नतीजों का ‘‘ब्रांड मोदी” पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. जेटली की यह टिप्पणी नीतीश कुमार नीत महागंठबंधन को बिहार चुनाव में भाजपा नीत राजग के मुकाबले मिली भारी जीत के बाद आयी है. यह पूछे जाने पर कि क्या बिहार नतीजों का ब्रांड मोदी पर कोई प्रभाव पड़ेगा, जेटली ने कहा, ‘नहीं. ऐसा कुछ भी नहीं है….ब्रांड मीडिया द्वारा गढ़ा एक शब्द है…उनका नेतृत्व मजबूत, निर्णायक एवं लोकप्रिय है.’ वित्त मंत्री ने बिहार चुनाव नतीजों का निवेशकों की भावना पर कोई प्रभाव होने की बात को नजरअंदाज कर दिया और कहा कि आर्थिक सुधार जारी रहेंगे. चुनाव प्रभाव से निवेशकों का विश्वास और भावनाएं प्रभावित नहीं होंगी.पूर्व-सैनिकों का आचरण सैनिकों जैसा नहीं : रक्षा मंत्रीवास्को डि गामा (गोवा). रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि ओआरओपी की अधिसूचना का विरोध कर रहे पूर्व-सैनिकों का व्यवहार सैनिकों जैसा नहीं है. उन्हें गुमराह किया गया है. पर्रिकर ने उनसे अपने पदक लौटाने के फैसले को वित्तीय मांग से नहीं जोड़ने को कहा. कहा कि वह इस तरह के तरीकों के इस्तेमाल से दुखी हैं. सैनिकों की सेवा और बहादुरीवाले कार्याें के लिए देश उन्हें पदक देता है. एक वर्ग इसलिए पदक लौटाने पर जोर दे रहा है, क्योंकि कोई ओआरओपी के कुछ प्रावधानों से खुश नहीं है, जिसके लिए सरकार 8000 करोड़ रुपये से अधिक दे रही है. यह अपने आप में पदक की गरिमा को कम करना है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र सभी को विरोध का अधिकार देता है, लेकिन पूर्व सैनिकों को अपने पदक नहीं लौटाने चाहिए, जो देश ने उन्हें दिये हैं. यह काम सैन्य अनुशासन के अनुरूप नहीं हैं. उन्होंने ‘वन रैंक वन पेंशन’ के फैसले को पिछले एक साल में अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि भाजपा सरकार ने इसे अंतिम रूप दिया.पर्रिकर ने कहा, ‘सरकार और मैंने ओआरओपी के वादे को पूरा करने के लिए बहुत मेहनत की है, जिसे कोई और सरकार पिछले 40 साल में पूरा नहीं कर पायी. 95 प्रतिशत पूर्व सैनिक संतुष्ट हैं. अगर किसी को फिर भी शिकायत है, तो वे अपना पक्ष न्यायिक समिति में रख सकते हैं, जो बनायी जायेगी.
BREAKING NEWS
मोदी ब्रांड पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा : जेटली
माेदी ब्रांड पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा : जेटली नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को ‘‘मजबूत, निर्णायक एवं लोकप्रिय” करार देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि बिहार नतीजों का ‘‘ब्रांड मोदी” पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. जेटली की यह टिप्पणी नीतीश कुमार नीत महागंठबंधन को बिहार चुनाव में भाजपा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement