21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीलंका ने पहले टी-20 में इंडीज को हराया

श्रीलंका ने पहले टी-20 में इंडीज को हराया एजेंसियां, पाल्लेकलतिलकरत्ने दिलशान की अगुवाई में शीर्षक्रम के बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन और ऑफ स्पिनर सचित्रा सेनानायके के चार विकेटों की मदद से श्रीलंका ने पहले ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सोमवार रात यहां वेस्टइंडीज को 30 रन से हराया. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन […]

श्रीलंका ने पहले टी-20 में इंडीज को हराया एजेंसियां, पाल्लेकलतिलकरत्ने दिलशान की अगुवाई में शीर्षक्रम के बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन और ऑफ स्पिनर सचित्रा सेनानायके के चार विकेटों की मदद से श्रीलंका ने पहले ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सोमवार रात यहां वेस्टइंडीज को 30 रन से हराया. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 215 रन बनाये. उसकी तरफ से दिलशान ने 37 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली और कुशल परेरा (40) के साथ पहले विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी करके टीम को शानदार शुरुआत दिलायी. दिनेश चांदीमल (19 गेंद पर नाबाद 40) और एंजेलो मैथ्यूज (13 गेंद पर नाबाद 37) ने डेथ ओवरों में तेजी से रन जुटाये. इनके अलावा शेहान जयसूर्या ने 36 रन का योगदान दिया. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20.5 ओवर में 185 रन पर आउट हो गयी. उसकी तरफ से आंद्रे फ्लैचर ने सर्वाधिक 57 रन का योगदान दिया. श्रीलंका की तरफ से सेनानायके ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 46 रन देकर चार विकेट लिये. उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. मिलिंदा श्रीवर्धने ने 41 रन देकर दो विकेट हासिल किये. दूसरा और आखिरी टी-20 मैच बुधवार को कोलंबो में खेला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें