अोके…सात माह से बंद है मध्याह्न भोजनविश्रामपुर(पलामू). विश्रामपुरनगर पंचायत स्थित वार्ड 14 कविलाशी झरना एनपीएस में पिछले सात माह से मध्याह्न भोजन बंद है. इसका कारण विद्यालय के शिक्षक व रसोइये में विवाद बताया जा रहा है. वहीं मामले को ले विश्रामपुर बीइइओ सुनेश्वर चौधरी ने अगले 24 घंटे के भीतर मामले को सुलझाते हुए मध्याह्न भोजन शुरू कराने का निर्देश दिया है. जानकारी के अनुशार शिक्षक व रसोइये में विवाद लंबे समय से चल रहा है, जिसे ले रसोइयों की ओर से शिक्षक देवंश राम के उपर दुर्व्यहार को ले प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. लेकिन मामला सुलझने के बजाए उलझता जा रहा है. वहीं विवाद को ले अभिभावक भी तंग आ चुके हैं. जिसे ले वरीय अधिकारी से मिलकर मामले को सुलझााते हुए शिक्षण कार्य को यथावत बनाने की बात कही. विश्रामपुरमें 12 से नामांकन पत्रों की बिक्रीविश्रामपुर(पलामू). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे व अंतिम चरण का नामांकन पत्रों की बिक्री 12 नवंबर से होगा. इसकी जानकारी विश्रामपुर बीडीओ सह आरओ विनय कुमार ने दी. बताया कि प्रखंड में केवल मुखिया व वार्ड सदस्यों का नामांकन होगा, जिसे लेकर पत्र की बिक्री शुरू की जायेगी. वहीं 14 से नामांकन शुरू किये जाने की बात कही, जिसकी सारी तैयारी कर ली गयी है. मुखिया को अधिकार देने का विरोधशिक्षकों ने चलाया हस्ताक्षर अभियानविश्रामपुर(पलामू). झारखंड सरकार की ओर से मुखिया को शिक्षक के आकस्मिक अवकाश व उपस्थिति विवरणी क अधिकार दिये जाने का विरोध विश्रामपुर के शिक्षकों ने शुरू कर दिया. इसे ले शिक्षकों की ओर से हस्ताक्षर अभियान चलाया गया है, जिसे सूबे के मुुख्यमंत्री को भेजा जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए अखिल प्राथमिक शिक्षक संध के संयुक्त सचिव मनोज द्विवेदी ने बताया कि यह अभियान निर्देश वापस लेेने तक जारी रहेगा. कहा कि संघ की ओर से 15 नवंबर को रांची में धरना का आयोजन किया गया है. जिसमें अधिक से अधिक शिक्षकों को भाग लेने की अपील की है.
BREAKING NEWS
ओके…सात माह से बंद है मध्याह्न भोजन
अोके…सात माह से बंद है मध्याह्न भोजनविश्रामपुर(पलामू). विश्रामपुरनगर पंचायत स्थित वार्ड 14 कविलाशी झरना एनपीएस में पिछले सात माह से मध्याह्न भोजन बंद है. इसका कारण विद्यालय के शिक्षक व रसोइये में विवाद बताया जा रहा है. वहीं मामले को ले विश्रामपुर बीइइओ सुनेश्वर चौधरी ने अगले 24 घंटे के भीतर मामले को सुलझाते हुए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement