अोके…चला चली सखिया हे, गंगा जी के घटिया अलबम का विमोचनछठ गीत के अलबम का विमोचनफोटो: सैकत नेट से मेदिनीनगर. छठ पर्व सिर्फ एक धर्म ही नहीं, बल्कि भारत वर्ष की संस्कृति भी है. छठ के गीतों में हमारी सांस्कृतिक विरासत की झलक मिलती है. उक्त बातें प्रथम विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी ने कही. वे मंगलवार को अपने आवास पर छठ गीत एलबम का विमोचन कर रहे थे. एसएके प्रोडक्शन द्वारा निर्मित चला चली सखिया हे, गंगा जी के घटिया एलबम का विमोचन करते हुए श्री नामधारी ने कहा कि जिस तरह से सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं ने प्रयास कर यह एलबम का निर्माण किया है, वह सराहनीय है. युवाओं को भक्ति गीतों के जरीये अपने प्रतिभा निखारने का मौका देने के लिए प्रोडक्शन हाउस के लोगों को बधाई मिलनी चाहिए. एलबम के निदेशक सुरफीत रोय व संगीत निदेशक अनुज पाठक ने बताया कि इस एलबम में कुल सात छठ गीत है. गीतों की रिकॉर्डिंग व शुटिंग गढ़वा में हुई है. गीतों में अनुज पाठक, सुजीत शर्मा, कृष्णा चौधरी, सुजीत कुमार व सुरफीत रॉय ने अपनी आवाज दी है. इसके निर्माता प्रेम प्रकाश हैं.
ओके…चला चली सखिया हे, गंगा जी के घटिया अलबम का विमोचन
अोके…चला चली सखिया हे, गंगा जी के घटिया अलबम का विमोचनछठ गीत के अलबम का विमोचनफोटो: सैकत नेट से मेदिनीनगर. छठ पर्व सिर्फ एक धर्म ही नहीं, बल्कि भारत वर्ष की संस्कृति भी है. छठ के गीतों में हमारी सांस्कृतिक विरासत की झलक मिलती है. उक्त बातें प्रथम विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी ने कही. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement