पांडू (पलामू) : पांडू थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में अपराधियों ने हथियार के बल पर दीपावली की रात जुए के अड्डे से लगभग 10 लाख रुपये से अधिक की लूटपाट की. इस संबंध में मामला दर्ज नहीं कराया गया है.
जानकारी के अनुसार पांडू के असनौलिया, गोधराटांड, मुसीखाप, पांडू व विश्रमपुर के कौड़िया के गांव में जुआरियों से मारपीट कर लूटपाट की गयी. सभी अपराधी गमछा से चेहरा ढंके हुए थे. उनके पास स्टेनगन व पिस्तौल था. ग्रामीणों के अनुसार उक्त सभी गांवों में कही छह-आठ तो कहीं 10-12 की संख्या में अपराधी थे. इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है.
ग्रामीणों का कहना है कि इस इलाके में नक्सलियों का आवागमन होता रहता है. इस वजह से लोग भय के कारण विरोध नहीं कर पाये. चार दिन पूर्व भी पांडू के नेवरी गांव में तीन की संख्या में अपराधियों ने इसी तरह की घटना को अंजाम दिया था.