उंटारीरोड (पलामू) : उंटारीरोड स्टेशन के स्टेशन मास्टर से शनिवार की रात अपराधियों ने हथियार के बल पर 10235 रुपये लूट लिये. इस संबंध में जीआरपी में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
जानकारी के अनुसार अपराधी शनिवार की रात करीब 9.40 बजे स्टेशन पर आ धमके. हथियार के बल पर स्टेशन का दरवाजा खुलवाया. पोर्टर असीम कुमार मंडल ने दरवाजा खोला. अपराधियों ने उसके साथ मारपीट भी की.
कैश काउंटर में रखा 10 हजार 235 रुपये लूट लिये. स्टेशन मास्टर सुबोध कुमार के अनुसार अपराधियों की संख्या 10-12 थी. स्टेशन के अंदर पांच ने प्रवेश किया था. सभी हथियार से लैस थे. उन्होंने बताया कि चार माह पूर्व भी अपराधियों ने लूटपाट की थी. स्टेशन मास्टर से लूटपाट करने के बाद अपराधियों ने स्टेशन में बैठे यात्रियों से भी मोबाइल व रुपये लूट लिये. घटना के कुछ ही देर पहले डेहरी-बरवाडीह जीडीआर पैंसेजर गुजरी थी.