मेदिनीनगर : चैनपुर थाना क्षेत्र के लोकेया में दहेज के लिए विवाहिता सुनिता देवी को मार डालने का आरोप है. सुनिता गढ़वा थाना क्षेत्र की गोबरदाहा गांव की रहने वाली थी. डेढ़ साल पहले उसकी शादी लोकेया गांव के सूर्यदेव चौधरी के साथ हुआ था.
आरोप है कि शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे. नहीं देने पर सुनीता को प्रताड़ित किया जा रहा था.
आरोप है कि उसकी हत्या करने के बाद ससुराल वालों ने इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए उसे जला भी दिया, ताकि लोग समझे कि सुनीता ने खुद आग लगा कर आत्महत्या कर ली है. इस मामले में मृतका के दादा राजबली चौधरी के बयान के आधार पर चैनपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस उपाधीक्षक वन मुकेश कुमार महतो ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन कर रही है. इस मामले में मृतका के पति सूर्यदेव चौधरी, ससुर सीताराम चौधरी, सास समुद्री देवी, ननद सरस्वती कुमारी को आरोपी बनाया गया है. घटना के बाद से आरोपी फरार है. इसलिए शक और भी गहरा हो गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण कराया.