धनतेरस आज, सजी दुकानें 8 लेट1- बरतन की दुकान. 8 लेट2- प्रतिमा व सजावट सामग्री की दुकान.लातेहार. धनतेरस सोमवार को है. जिला मुख्यालय में धनतेरस की धूम दिखायी पड़ने लगी है. दुकानें सज गयी हैं. खास कर बरतन, इलेक्ट्रीकल्स एवं मोटर बाइक की दुकानों में सजावट कर ग्राहकों को आकर्षित करने का प्रयास किया जा रहा है. बरतन, टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, ऑडिओ सिस्टम एवं इलेक्ट्रीकल्स उत्पाद बेचनेवाले दुकानों में सामान का स्टॉक कर लिया गया है. मोटरसाइकिल की दुकानों हीरो कंपनी के साहू मोटर, होंडा की उषा ऑटो, बजाज के रघुवीर इंटरप्राइजेज, टीवीएस की पूजा ऑटो के अलावा रिपब्लिकन मोटर (महिंद्रा ट्रैक्टर) व आनंद मोटर में उत्पादों को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत करने की तैयारी है.मूर्ति व पटाखे की दुकानें भी सजीधनतेरस एवं दीपावली को लेकर लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति की दुकानें सज गयी है. हर चौक-चौराहे पर दुकानें लगी है. पटाखे की दुकानें भी सज गयी है. थाना चौक पर रंजीत ग्लास स्टोर के रंजीत कुमार ने बताया कि उनके प्रतिष्ठान में 25 से लेकर एक हजार रुपये तक की भगवान गणेश व लक्ष्मी की मूर्ति उपलब्ध है. स्थानीय मूर्तिकारों एवं कुम्हारों द्वारा बनायी गयी मूर्तियां भी बाजार में उपलब्ध है. इसकी कीमत 25 से 100 रुपये तक है.केले की थंब से पटा शहरधनतेरस पर कई प्रतिष्ठानों में भगवान गणेश एवं माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. पूजा को लेकर प्रतिष्ठानों में केले का थंब लगाया गया है.
BREAKING NEWS
धनतेरस आज, सजी दुकानें
धनतेरस आज, सजी दुकानें 8 लेट1- बरतन की दुकान. 8 लेट2- प्रतिमा व सजावट सामग्री की दुकान.लातेहार. धनतेरस सोमवार को है. जिला मुख्यालय में धनतेरस की धूम दिखायी पड़ने लगी है. दुकानें सज गयी हैं. खास कर बरतन, इलेक्ट्रीकल्स एवं मोटर बाइक की दुकानों में सजावट कर ग्राहकों को आकर्षित करने का प्रयास किया जा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement