पंचु…पांकी : 112 अभ्यर्थियों ने परचा दाखिल किया फोटो-नेट से पांकी(पलामू). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के नामांकन के दूसरे दिन पांकी प्रखंड कार्यालय में बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी संदीप कुमार भगत के समक्ष मुखिया के 28 प्रत्याशियों ने नामांकन परचा दाखिल किया. मुखिया के नामांकन परचा दाखिल करने वालों में लोहरसी पंचायत के चिंता सिंह, आंबाबार पंचायत के जानव बीबी, किरण देवी, सविता देवी, बरत देवी, विमला देवी, रतनपुर पंचायत के रामपाल उरांव, पकरिया पंचायत के दिलावर खां, करार पंचायत के जागेश्वर भुइयां, शर्मा रजक, माडन पंचायत के सुशीला देवी, नीरा देवी, पांकी पश्चिमी के बसंत कुमार सिंह, अवतार सिंह, सुढी पंचायत के उर्मिला देवी, नुरू पंचायत के महेंद्र सिंह, तेतरांई पंचायत के प्रतिमा देवी, नौडीहा पंचायत के सुरेंद्र सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया, वहीं वार्ड सदस्य के 84 प्रत्याशियों ने नामांकन परचा दाखिल किया.सभी समुदाय का है समर्थन : मोहम्मद फेयाजफोटो- नेट से पांकी. पांकी पूर्वी जिला परिषद क्षेत्र के उम्मीदवार मोहम्मद फेयाज ने अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र के लोहरसी, पगार, बिदरा, पोटेया, हरखुआ आदि दर्जनों गांवों में जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में मुझे हर समुदाय का समर्थन मिल रहा है. अगर जनता का आशीर्वाद मिला, तो क्षेत्र की बदहाली को दूर करने में कोई कसर नहीं छोडूंगा. दौरा के बाद मोहम्मद प्रत्याशी फेयाज मेदिनीनगर नामांकन के लिए गये. मौके पर उनके साथ कामेश्वर ठाकुर, सुरेंद्र ठाकुर, मोहम्मद इनामुल अंसारी, इम्तेयाज अंसारी, शाजीद अंसारी उर्फ बबलू, मोहम्मद इलताफ, मोहम्मद अमजद, मोहम्मद इलियास, सुनील सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
पंचु…पांकी : 112 अभ्यर्थियों ने परचा दाखिल किया
पंचु…पांकी : 112 अभ्यर्थियों ने परचा दाखिल किया फोटो-नेट से पांकी(पलामू). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के नामांकन के दूसरे दिन पांकी प्रखंड कार्यालय में बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी संदीप कुमार भगत के समक्ष मुखिया के 28 प्रत्याशियों ने नामांकन परचा दाखिल किया. मुखिया के नामांकन परचा दाखिल करने वालों में लोहरसी पंचायत के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement