….350 किसानों को मिला चना,मसूर व गेहूं का बीज चियांकी अनुसंधान केंद्र में प्रशिक्षण सह बीज वितरण का आयोजनफोटो-7 डालपीएच-1कैप्सन- किसानों को क्षेत्र भ्रमण कराते वैज्ञानिकप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.शुष्क भूमि कृषि परियोजना के तहत निदेशालय बीज एवं प्रक्षेत्र बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के सहयोग से लातेहार के केचकी के 350 किसानों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के बाद किसानों को मसूर, चना, गेहूं व सरसो का बीज भी दिया गया. प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन केंद्र के मुख्य वैज्ञानिक डॉ डीएन सिंह ने की. उन्होंने कहा कि यदि कृषि वैज्ञानिकों के बताये गये अनुसार किसान खेती करें तो उन्हें नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा. पलामू सहित पूरे झारखंड जो वर्षापात की स्थिति है, ऐसे में किसानों को काफी सोच विचार कर उन्नत किस्म के बीज लगाने की जरूरत है. जो भी वर्षा हो रही है, उसका संचयन भी जरूरी है, तभी किसान फसल उपजा सकते हैं. उन्होंने किसानों को कम समय में व कम पानी में उपजने वाले फसल को लगाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि पलामू में जो वर्षा हो रही है, यदि उसे संचय किया जाये, तो खेती के लिए पर्याप्त पानी है. डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि किसानों को उन्नत किस्म के गेहूं, मसूर, चना व सरसों का प्रमाणित बीज दिया जा रहा है. यह कम समय में अधिक पैदा होने वाला बीज है. उन्होंने बताया कि किसानों को प्रशिक्षण के बाद क्षेत्र भ्रमण भी कराया गया. क्षेत्रभ्रमण के दौरान खेतों में लहलहाते फसल को दिखाया गया. इस मौके पर डा नजरूल्लाह, डॉ अनिल कुमार, डॉ एखलाक अहमद, डॉ अब्दुल माजिद अंसारी, डॉ ए पाल, डॉ कुमार शैलेंद्र मोहन, मुनीष कुमार सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
….350 किसानों को मिला चना,मसूर व गेहूं का बीज
….350 किसानों को मिला चना,मसूर व गेहूं का बीज चियांकी अनुसंधान केंद्र में प्रशिक्षण सह बीज वितरण का आयोजनफोटो-7 डालपीएच-1कैप्सन- किसानों को क्षेत्र भ्रमण कराते वैज्ञानिकप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.शुष्क भूमि कृषि परियोजना के तहत निदेशालय बीज एवं प्रक्षेत्र बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के सहयोग से लातेहार के केचकी के 350 किसानों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के बाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement