17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वद्यिार्थियों ने पलामू का गौरव बढ़ाया : डीइओ

विद्यार्थियों ने पलामू का गौरव बढ़ाया : डीइओ इंस्पायर आवार्ड 2015 के तहत रांची में आयोजित राज्यस्तरीय प्रदर्शनी में पलामू के तीन विद्यार्थी का हुआ चयनकैप्सन: चयनित विद्यार्थियों के साथ डीइओ व विद्यालय के शिक्षकप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.इंस्पायर आवार्ड 2015 कार्यक्रम के तहत रांची में आयोजित राज्यस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में पलामू के तीन विद्यार्थियों का चयन हुआ. […]

विद्यार्थियों ने पलामू का गौरव बढ़ाया : डीइओ इंस्पायर आवार्ड 2015 के तहत रांची में आयोजित राज्यस्तरीय प्रदर्शनी में पलामू के तीन विद्यार्थी का हुआ चयनकैप्सन: चयनित विद्यार्थियों के साथ डीइओ व विद्यालय के शिक्षकप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.इंस्पायर आवार्ड 2015 कार्यक्रम के तहत रांची में आयोजित राज्यस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में पलामू के तीन विद्यार्थियों का चयन हुआ. राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर डीइओ रतन कुमार महावर ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्यस्तर पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में पलामू के तीन विद्यार्थियों का चयन हुआ है. दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेंगे. यह पलामू के लिए गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि मेदिनीनगर सर्वोदय बालिका उच्च विद्यालय के कक्षा 10 की छात्रा संगुप्ता परवीन ने सोलरयुक्त रिक्सा का प्रयोग अपने प्रदर्शनी में दिखाया था. उन्होंने कहा कि सोलर प्लेट लगाकर सिस्टम से रिक्सा चलाया जा सकता है. इससे रिक्सा चालक को पैंडल नही मारना होगा, इससे उसका हेल्थ सही रहेगा. डीइओ ने कहा कि कक्षा 10 के जेबी हाई स्कूल रेहला के प्रणव कुमार ने ट्रेन बिना रुके प्लेटफार्म पर यात्री बैठ सकते है. प्रणव ट्रेन के क्षेत्र में नया प्रयोग कर अपने प्रदर्शनी में दिखाया था. हुसैनाबाद दंगबार के रेखा कुमारी ने कचरा के संग्रह कर उपयोग में आनेवाले समान बनाकर प्रदर्शनी में पेश किया था. डीइओ श्री महावर ने बताया कि विज्ञान के क्षेत्र में पलामू में प्रतिभा की कमी नहीं है, इसमें बेहतर करने के लिए शिक्षकों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है. चयनित विद्यार्थियों ने अपने अनुभव शेयर किये. मौके पर शिक्षक विजय कुमार, दंगबार विद्यालय के शिक्षक रमेशचंद्र शर्मा, सर्वोदय विद्यालय के विज्ञान शिक्षक मोहम्मद साजिद अख्तर, सहायक राकेश कुमार मिश्रा, विश्वनाथ प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें