24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरे चरण के लिए 21 नामांकन

तीसरे चरण के लिए 21 नामांकन6जीडब्ल्यूपीएच6-जिप सदस्य के लिये नामांकन दाखिल करने पहुंची कांति देवी6जीडब्ल्यूपीएच35-समर्थकों के साथ पहुंचे जिप प्रत्याशी आनंद विश्वकर्माप्रतिनिधि, गढ़वा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के नामांकन के पहले दिन मात्र नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं. इनमें बरडीहा से आनंद विश्वकर्मा तथा कांति देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके अलावा […]

तीसरे चरण के लिए 21 नामांकन6जीडब्ल्यूपीएच6-जिप सदस्य के लिये नामांकन दाखिल करने पहुंची कांति देवी6जीडब्ल्यूपीएच35-समर्थकों के साथ पहुंचे जिप प्रत्याशी आनंद विश्वकर्माप्रतिनिधि, गढ़वा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के नामांकन के पहले दिन मात्र नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं. इनमें बरडीहा से आनंद विश्वकर्मा तथा कांति देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके अलावा छह नामांकन पत्रों की बिक्री की गयी है. इसके साथ ही गढ़वा अनुमंडल में डंडई, बरडीहा, मझिआंव एवं कांडी प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों के लिए नामांकन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी. पहले दिन कुल 19 लोगों ने बीडीसी पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किये हैं. इनमें डंडई पूर्वी से मीरा देवी, डंडई पश्चिमी से आनंद प्रकाश, जरही से कशमुद्दीन अंसारी, अवधेश साह, झोतर से सुनीता देवी, बरडीहा के सलगा से राजकुमार ठाकुर व रामनरेश सिंह, जतरो बंजारी से रंभा देवी, सुखनदी से प्यारी देवी, आदर से जनेश्वर सिंह, मझिअंाव के पूरहे से रतिया देवी, खरसोता से ओमप्रकाश मेहता, कांडी के खुटहेरिया से द्रौपदी देवी, सरकोनी से ज्ञानति देवी, शिवपुर से शोभा देवी, लमारीकला से रामनरेश ठाकुर, खरौंधी से लालू मेहता, उर्मिला देवी, पतरिया से जोखन राम ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.दूसरे चरण में 91 प्रत्याशी मैदान में दूसरा चरण का नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो जाने के बाद जिला परिषद सदस्य के लिये कुल 91 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें खरौंधी से नौ, केतार से 15, भवनाथपुर पूर्वी से 18, पश्चिमी से छह, नगरऊं टारी से 14, सगमा से 19 तथा धुरकी से 10 प्रत्याशी मैदान में रह गये हैं. शनिवार को प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी. जबकि सोमवार को नाम वापसी व इसके बाद मंगलवार को चुनाव चिह्न आवंटन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें