28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौपत नदी पुल का नर्मिाण शुरू

चौपत नदी पुल का निर्माण शुरूकैप्शन…पुल निर्माण के ले-आउट के मौके पर उपस्थित लोग. पुल बनने से चोरहा व घासीटोला पंचायत के दो दर्जन गांव के करीब दस हजार लोग प्रखंड व जिला मुख्यालय से जुड़ जायेंगे सुरक्षा के लिहाज से निर्माण स्थल पर एक कंपनी सीआरपीएफ जवान के लिए अस्थायी कैंप बनाया गया हैगारू. […]

चौपत नदी पुल का निर्माण शुरूकैप्शन…पुल निर्माण के ले-आउट के मौके पर उपस्थित लोग. पुल बनने से चोरहा व घासीटोला पंचायत के दो दर्जन गांव के करीब दस हजार लोग प्रखंड व जिला मुख्यालय से जुड़ जायेंगे सुरक्षा के लिहाज से निर्माण स्थल पर एक कंपनी सीआरपीएफ जवान के लिए अस्थायी कैंप बनाया गया हैगारू. गारू-लातेहार भाया सरयू पथ पर चिर प्रतीक्षित चौपत नदी पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. इस पुल का निर्माण शुरू होने से गारू प्रखंड के दो पंचायतों के ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है. गुरुवार को पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता प्रह्लाद मेहता एवं कनीय अभियंता भागवत प्रसाद कुशवाहा ने ले-आउट का शुभारंभ किया. सहायक अभियंता ने बताया कि छह से आठ माह में निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा. लागत साढ़े चार करोड़ रुपये है. संवेदक गोड्डा जिला के दिनेश कुमार हैं. इस पुल के बनने से चोरहा व घासीटोला पंचायत के दो दर्जन गांव की करीब दस हजार की आबादी प्रखंड व जिला मुख्यालय से जुड़ जायेगी. 11 वर्ष से अधर में लटका था कामपुल निर्माण संरक्षण को लेकर निर्माण स्थल पर एक कंपनी सीआरपीएफ के जवान के लिए अस्थायी कैंप बनाया गया है. इस पुल का निर्माण नक्सली संगठन भाकपा माअोवादी के विरोध के कारण 11 वर्षों से लटका हुआ था. प्रदेश के पूर्व वन व पर्यावरण मंत्री सह क्षेत्रीय विधायक यमुना सिंह (अब स्वर्गीय) ने 13 नवंबर 2004 को इस पुल की आधारशिला रखी थी. कार्य शुरू होने पर माअोवादियों ने निर्माण स्थल पर बनाये गये गोदाम को ध्वस्त कर दिया था. इसके बाद 11 वर्ष के दौरान करीब आधा दर्जन बार निविदा निकाली गयी. लेकिन किसी संवेदक ने निविदा नहीं डाली. पुन: पुल निर्माण शुरू कराने में जिले के एसपी अनूप बिरथरे एवं सीआरपीएफ के कमांडेंट पी मनोज कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें