…. मुखिया पद के लिए 29 नामांकन 4 बीएआर 3पी नामांकन दाखिल करने पहुंचे मंगरा मुखिया प्रत्याशी आशा देवी व उनके समर्थक 4 बीएआर 4बीएआर 4पी,4बीएआर5पी, 4बीएआर6पी,4बीएआर7पी,4बीएआर 8 पी मुखिया प्रत्याशी की तस्वीर बरवाडीह. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन के चौथे दिन प्रखंड की विभिन्न पंचायतों से 29 मुखिया उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. प्रखंड निवार्ची पदाधिकारी सह बीडीओ राकेश सहाय के समक्ष छेंचा पंचायत से रघुराज सिंह, केशमनी देवी, आशा देवी, सुरेंद्र सिंह, भुनेश्वर सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया वही बरवाडीह पंचायत से पूरन सिंह, निबू लाल सिंह सेवा निवृत गार्ड, राजन मारकुश पप्पु, भवनाथ सिंह बैगा, मंगरा पंचायत से वर्तमान मुखिया सूर्यदेव सिंह की पत्नी आशा देवी, यशोदा देवी, केड पंचायत से रीना देवी, लालमन उरांव, केचकी पंचायत से रोबिन सिंह, पनवा देवी, पूनम देवी, बेतला पंचायत से हीरामन सिंह, पूर्व मुखिया पति अरुण सिंह, संजय सिंह, कुचिला पंचायत से सीमा देवी, उकामांड पंचायत से शीला देवी, गणेशपुर पंचायत से जाशो देवी, चिठो देवी, लात पंचायत से मुखिया पद के लिए जगसहाय सिंह, हरातु पंचायत से मुद्रिका सिंह, मोरवाई कला पंचायत से लीलावती देवी, तेतरी देवी, ग्लोटिया गुडिया,ाखुरा पंचायत से गौरी देवी, छिपादोहर पंचायत से सुनिता देवी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन के दौरान जहां आरओ राकेश कुमार उपस्थित थे. एआरओ डॉ रामाशंकर प्रसाद, सीआइ राज कुमार, लेबर इंस्पेक्टर अर्जुनेश्वर दास समेत अन्य लोग शामिल थे.
BREAKING NEWS
…. मुखिया पद के लिए 29 नामांकन
…. मुखिया पद के लिए 29 नामांकन 4 बीएआर 3पी नामांकन दाखिल करने पहुंचे मंगरा मुखिया प्रत्याशी आशा देवी व उनके समर्थक 4 बीएआर 4बीएआर 4पी,4बीएआर5पी, 4बीएआर6पी,4बीएआर7पी,4बीएआर 8 पी मुखिया प्रत्याशी की तस्वीर बरवाडीह. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन के चौथे दिन प्रखंड की विभिन्न पंचायतों से 29 मुखिया उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement