19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

….मुखिया व उनके पति ने परचा दाखिल किया

….मुखिया व उनके पति ने परचा दाखिल कियाफोटो-4 डालपीएच-19कैप्सन- मुखिया प्रमिला देवी व उनके पति अरुण सिंह बेतला. बेतला पंचायत के मुखिया प्रमिला देवी व उनके पति अरूण सिंह दोनो ने इस बार बेतला पंचायत से मुखिया पद के अभ्यर्थी हैं. दोनो ने मुखिया पद के लिए परचा दाखिल किया है. मुखिया ने बताया कि […]

….मुखिया व उनके पति ने परचा दाखिल कियाफोटो-4 डालपीएच-19कैप्सन- मुखिया प्रमिला देवी व उनके पति अरुण सिंह बेतला. बेतला पंचायत के मुखिया प्रमिला देवी व उनके पति अरूण सिंह दोनो ने इस बार बेतला पंचायत से मुखिया पद के अभ्यर्थी हैं. दोनो ने मुखिया पद के लिए परचा दाखिल किया है. मुखिया ने बताया कि उन्होंने अपने कार्यकाल में बेतला के विकास करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. अब तक बेतला पंचायत से जिन लोगों ने परचा दाखिल किया है, उनमें पूर्व उपमुखिया राघोशरण सिंह, संजय सिंह, संतोषी सिंह, सत्यनारायण सिंह, सुशीला देवी, अरुण सिंह, प्रमिला देवी आदि के नाम शामिल है.विकास की लंबी लकीर खीचेंगेफोटो-4 डालपीएच-20कैप्सन-जिप सदस्य के अभ्यर्थी नाजिमा परवीनबेतला. बरवाडीह पश्चिमी के जिप सदस्य पद के अभ्यर्थी नाजिमा परवीन ने क्षेत्र का दौरा कर लोगों से विकास का वायदा किया. उन्होंने बताया कि यदि जनता उन्हें मौका देती है तो वह विकास की लंबी लकीर खीचेंगी. मालूम हो कि नाजिमा परवीन ने पूर्व में भी पंचायत चुनाव लड़ा था. वह समाजसेवी मनान अंसारी की पत्नी हैं.संजय सिंह ने परचा दाखिल कियाफोटो-4 डालपीएच-17बेतला. बेतला पंचायत के मुखिया पद के लिए संजय सिंह ने परचा दाखिल किया. संजय सिंह अपने समर्थकों के साथ कुटमू मोड स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना के बाद नामांकन के लिए अपने काफिले के साथ बरवाडीह गये. मौके पर रामचरितर सिंह, लवकुश सिंह, कमलेश पाठक सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें