जमशेदपुर की पहाड़डीहा सोना खदान की नीलामी 15 कोखान विभाग इ-अॉक्शन के जरिये नीलाम करेगादिसंबर में होगी सबसे बड़ी सोना खदान की नीलामीरांची में है सबसे बड़ा भंडारसुनील चौधरीरांची. झारखंड में पहली बार सोना खदान की नीलामी 15 नवंबर से आरंभ होने जा रही है. जमशेदपुर की पहाड़डीहा सोना खदान की नीलामी इस दिन से आरंभ होगी. खान एवं भूतत्व विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. खान विभाग के प्रधान सचिव संतोष सत्पथी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. इसे इ-अॉक्शन के लिए भेज दिया गया है. 15 नवंबर से अॉक्शन आरंभ हो जायेगा. 1.16 मीट्रिक टन का है भंडारभारत सरकार की मिनरल एक्सपोलेरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड(एमइसीएल) ने इस पर पूर्व में अपनी आरंभिक रिपोर्ट दी थी. इसके बाद खान विभाग ने मेकन से इस पर डिफरेंशियल ग्लोबल पोजेशिनिंग सिस्टम(डीजीपीएस) रिपोर्ट तैयार करायी. रिपोर्ट के मुताबिक यहां 1.162 मीट्रिक टन सोने का भंडार है. पूरा क्षेत्र एक वर्ग किमी में फैला हुआ है. मेकन द्वारा टेंडर डॉक्यूमेंट तैयार कर लिये गये हैं. दिसंबर में सबसे बड़ी सोने खदान की नीलामी होगीझारखंड में सोने का सबसे बड़ा भंडार रांची के परासी गांव में है. तमाड़ के समीप यह गांव है. यहां सोना के तीन ब्लॉक हैं. जिसका रिजर्व लगभग 10 मीट्रिक टन से अधिक है. दिसंबर में परासी की सोना खदानों की नीलामी की जायेगी, जिसमें परासी सेंट्रल फेज-1 और 2 का भंडार है 7.47 मीट्रिक टन. वहीं परासी इस्ट ब्लॉक का भंडार है 2.089 मीट्रिक टन, जबकि परासी वेस्ट ब्लॉक का भंडार है 0.365 मीट्रिक टन. बताया गया कि अभी इन खदानों की पूरी रिपोर्ट नहीं बन पायी है. मेकन द्वारा दिसंबर में डीजीपीएस की पूरी रिपोर्ट सौंप कर अॉक्शन कराने की बात कही गयी है. कहा जा रहा है कि यह देश की सबसे बड़ी सोना खदान है. तांबा खदान की भी होगी नीलामीदिसंबर में नोर्थ धोबानी कॉपर ब्लॉक व रामचंद्रपुर कॉपर ब्लॉक की नीलामी होगी. दोनों ही ब्लॉक जमशेदपुर में स्थित हैं. नोर्थ धोबानी 1.25 वर्ग किमी में फैला हुआ है. इसका रिजर्व 5.219 मीट्रिक टन है. वहीं रामचंद्रपुर कॉपर ब्लॉक एक वर्ग किमी में फैला हुआ है. इसका रिजर्व 2.031 मीट्रिक टन है. इन दोनों खदानों के डीजीपीएस पर अभी काम चल रहा है. इसके अलावा लाइम स्टोन के हरिहरपुर लेम बिचा ब्लॉक एक व दो की भी नीलामी दिसंबर में कराने की तैयारी है.
जमशेदपुर की पहाड़डीहा सोना खदान की नीलामी 15 को
जमशेदपुर की पहाड़डीहा सोना खदान की नीलामी 15 कोखान विभाग इ-अॉक्शन के जरिये नीलाम करेगादिसंबर में होगी सबसे बड़ी सोना खदान की नीलामीरांची में है सबसे बड़ा भंडारसुनील चौधरीरांची. झारखंड में पहली बार सोना खदान की नीलामी 15 नवंबर से आरंभ होने जा रही है. जमशेदपुर की पहाड़डीहा सोना खदान की नीलामी इस दिन से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement