24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामसभा को सशक्त बनाना है, सही प्रतिनिधि लाना है

ग्रामसभा काे सशक्त बनाना है, सही प्रतिनिधि लाना हैतसवीर विमल देव देंगेमतदाता जागरण व प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजनसत्ता का केंद्र हो गांव : अशोक भगतवरीय संवाददाता, रांचीगांवों की सरकार चुनने का दूसरा अवसर आ गया है़ हमारे गांवों का विकास कैसे हो? हमारा प्रतिनिधि कैसा हो? विकास का पैमाना क्या होना चाहिए? जैसे कई मुद्दों […]

ग्रामसभा काे सशक्त बनाना है, सही प्रतिनिधि लाना हैतसवीर विमल देव देंगेमतदाता जागरण व प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजनसत्ता का केंद्र हो गांव : अशोक भगतवरीय संवाददाता, रांचीगांवों की सरकार चुनने का दूसरा अवसर आ गया है़ हमारे गांवों का विकास कैसे हो? हमारा प्रतिनिधि कैसा हो? विकास का पैमाना क्या होना चाहिए? जैसे कई मुद्दों को लेकर बुधवार को विकास भारती बिशुनपुर की ओर से मतदाता जागरण व प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया़ इसमें पूरे राज्य से ग्राम स्वराज कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया़ कार्यक्रम में सब ने एक स्वर में ग्राम सभा को सशक्त बनाने व सही प्रतिनिधि को चुनने का संकल्प लिया़ कार्यक्रम का उदघाटन विकास भारती के सचिव अशोक भगत व गुमला विधायक डॉ शिवशंकर उरांव ने सामूहिक रूप से किया़ मौके पर श्री भगत ने कहा कि भारत गांवों का देश है़ जब तक गांवों में शक्ति नहीं पहुंचेगी, तब तक देश मजबूत नहीं होगा़ सत्ता गांवों में जाकर केंद्रित हो़ सुप्रीम कोर्ट ने भी ग्राम सभा को सर्वोपरि बताया है़ उन्होंने कहा कि सत्ता जिनके हाथों में होती है, वो मुक्त होने देना नहीं चाहते हैं. कई विभागों ने पंचायतों को अधिकार दिये, इसे लागू कराना हमलोगों का फर्ज है़ कार्यक्रम में डॉ प्रदीप मुंडा, डॉ अजय कुमार, प्रवीण सिंह, वरिष्ठ पत्रकार बैजनाथ मिश्र, कमलेश रघुवंशी, संग्राम बेसरा, सुमन श्रीवास्तव ने भी विचार रखे. कार्यक्रम में पूरे जिले से आये ग्राम स्वराज कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया़ पूर्व के कार्यों का आकलन कर ही प्रतिनिधि चुनें : डॉ उरांवगुमला के विधायक डॉ शिवशंकर उरांव ने कहा कि पिछली बार चुने गये प्रतिनिधियों के कार्यों का आकलन कर ही प्रतिनिधि का चयन करें. देश व राज्य का विकास गांवों के विकास पर ही निर्भर है़ इसलिए प्रतिनिधि ऐसा हो, जो आपके दुख-सुख को समझे़ समस्याओं को सुने. उन्होंने कहा कि देश की आत्मा गांवों में बसती है़ इसलिए गांवों की आत्मा को शुद्ध रखना होगा़ पंचायती राज व्यवस्था बड़ी ताकत : विष्णु राजगढ़ियापंचायती राज व्यवस्था बहुत बड़ी ताकत है़ पंचायत को 29 तरह के अधिकार हैं. मुखिया को अधिकारों की जानकारी नहीं है. इसलिए गांव-गांव में जाकर पंचायत के अधिकारों की जानकारी देनी चाहिए़ हमें कठपुतली उम्मीदवार नहीं चाहिए़ पत्नी या भाई काम करे, ऐसी व्यवस्था नहीं चाहिए़ हमें वास्तविक प्रतिनिधि काे चुनना है, तभी ग्रामसभा का सपना साकार होगा़ ग्राम स्वराज की स्थापना करनी होगी : सुधीरमंथन के सुधीर पॉल ने कहा कि मुखिया राज को खत्म करने के लिए हमें ग्राम स्वराज की स्थापना करनी होगी़ उन्होंने कहा कि ग्राम स्वराज की स्थापना कैसे होगी, आज भी वार्ड सदस्यों की सीटें खाली रह गयी है़ं. आज सबकी निगाहें पंचायतों पर टिकी हैं. आज भी हम पंचायतों को सरकार की योजनाओं से अलग नहीं देख पा रहे हैं. इसलिए हमें चिंतन करना होगा़ महिलाएं सबल हुई हैं : रंजनाबाल अधिकार संरक्षण आयोग की पूर्व सदस्य रंजना कुमारी ने कहा कि पहले पंचायत चुनाव में कई घरों की महिलाएं अपने पति व माता-पिता के दबाव में चुनाव लड़ी थीं, लेकिन आज ये महिलाएं सबल हुई हैं. दूसरी बार चुनाव लड़ने की इच्छा जतायी है़ यह अच्छी बात है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें