चंद्रप्रकाश से मिले बाटुल ….एक तसवीर हैपेयजल योजना पर बात कीसंवाददाता रांची बेरमो विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने बुधवार को जल संसाधन व पेयजल स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश से मुलाकात की. विधायक ने मंत्री से बेरमो प्रखंड के 19 पंचायतों में तेनुघाट डैम से पाइप लाइन के माध्यम से घरों तक पानी पंहुचाने का अाग्रह किया. वहीं जैना मोड़ पेयजल योजना का विस्तार कर दस पंचायतों में पेयजलापूर्ति सुनिश्चित करने तथा पेटरवार प्रखंड के पिछरी दक्षिण पंचायत के करणडीह के समीप नहर में पुलिया निर्माण कराने की भी मांग की. बाटुल ने मंत्री को बताया कि बेरमो प्रखंड के 19 पंचायतों में उत्खन्न क्षेत्र की बहुुलता की वजह से भू-गर्भीय जल स्तर काफी नीचे चला गया है. डीप बोरिंग व चापाकल में पानी आना बंद हो चुका है. कहीं पानी आता भी है, तो उसमें आर्सेनिक की मात्रा अधिक होती है. यह पानी पीने योग्य नहीं होता. इसको देखते हुए तेनुघाट डैम से पानी फिल्टर करके पाइप लाइन के माध्यम से घर-घर तक पहुंचाया जा सकता है. इसी प्रकार तांतरी उत्तरी, तांतरी दक्षिणी, खुटरी, जैना, टांड़ मोहनपुर, टांडबालीडीह, बांधडीह उत्तरी, बांधडीह दक्षिणी, मानगो एवं बालीडीह टोला में भी पाइप लाइन बिछाकर जैना मोड़ पेयजल योजना से जोड़ने तथा तेनु-बोकारो नहर में पुलिया का निर्माण कराया जाना जरूरी है. मंत्री ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
BREAKING NEWS
चंद्रप्रकाश से मिले बाटुल ….एक तसवीर है
चंद्रप्रकाश से मिले बाटुल ….एक तसवीर हैपेयजल योजना पर बात कीसंवाददाता रांची बेरमो विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने बुधवार को जल संसाधन व पेयजल स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश से मुलाकात की. विधायक ने मंत्री से बेरमो प्रखंड के 19 पंचायतों में तेनुघाट डैम से पाइप लाइन के माध्यम से घरों तक पानी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement