डेमोटांड़ में पुलिस व ग्रामीणों में झड़प हजारीबाग बोलेरो गाड़ी की जांच करने सिविल ड्रेस में पहुंची थी पुलिस, लोगों को हुई गलतफहमीजांच में सही पाये गये जब्त बोलेरो के कागजात 3 हैज 45 में ग्रामीण और पुलिस को समझाते मुखिया चौधरी प्रसाद साहू3 हैज 46 में घटनास्थल पर चरही थाना प्रभारी व अन्यप्रतिनिधि, हजारीबाग. बिना अपना परिचय दिये बोलेरो मालिक को ले जा रहे सिविल ड्रेस में पहुंची पुलिस के साथ ग्रामीणों की झड़प हो गयी. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डेमोटांड की है. मंगलवार की सुबह 9.15 बजे यहां चोरी की गाड़ी रखे होने की सूचना के बाद पुलिस पहुंची थी. बाद में मुफस्सिल थाना प्रभारी बिरजू गंझू , चरही थाना प्रभारी, मोरांगी पंचायत के मुखिया चौधरी प्रसाद साहू व मजदूर संघ के नेता राजेंद्र प्रसाद साहू ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले को शांत कराया.क्या है मामला : पुलिस को सूचना मिली थी कि डेमो बस्ती में एक चोरी की बोलेरो खड़ी है. सूचना पर उक्त बोलेरो को जब्त करने एसपी कोठी के पुलिस जवान डेमो बस्ती पहुंचे थे. बोलेरो (जेएच 02एबी/ 7230) अजीत साव की है. बोलेरो घर के निकट खड़ी थी. पुलिस ने वहां पहुंच कर गाड़ी के मालिक का नाम पूछा और भाड़े पर बोलेरो की मांग की. घरवालों से बोलेरो के मालिक का मोबाइल नंबर लिया. बोलेरो मालिक से मोबाइल पर बात कर उसके बारे में जानकारी ली. पुलिस सिविल ड्रेस में थी. बोलेरो मालिक ने बताया कि बिना अपना परिचय दिये जबरन गाड़ी में बैठा लिया. शक होने पर बगल के दुकानदार पूछने गये, तो उसके साथ भी पुलिस मारपीट करने लगी. संदेह बढ़ने के कारण आसपास ग्रामीण हो-हल्ला करने लगे. बाद में सभी दुकानदार एवं ग्रामीणों ने इसका विरोध किया. इस पर जवानों ने विरोध करनेवालों पर पिस्तौल तान दिया. जवानों के साथ हाथापाई हुई. इसी बीच पुलिस के वाहन की हवा निकाल दी गयी. मामला जब तूल पकड़ने लगा तो मुखिया चौधरी प्रसाद साहू, मुफस्सिल थाना प्रभारी व चरही थाना प्रभारी पहुंचे. काफी संख्या में पुलिस के जवान भी पहुंचे. पुलिस के जवान लोगों के साथ मारपीट करने लगे. जवानों को बार- बार चरही थाना प्रभारी व मुफस्सिल थाना प्रभारी मना कर रहे थे. बावजूद वे नहीं मानें. मुफस्सिल थाना प्रभारी ने मामले को शांत कराया.दो बोलेरो जब्त : पुलिस ने बोलेरेा (जेएच 02एबी/7230) और दूसरा बोलेरो (डब्ल्यू बी34 एल/ 5636) को जब्त कर थाना ले आयी. दोनों गाड़ियों के मालिकों से कागजात की मांग की गयी. वाहन के मालिकों ने कागजात पुलिस को सौंप दिया. कागजात जांच करने के बाद जिस बोलेरो पर चोरी होने का संदेह था, वह सही पाया गया. वाहन को पुलिस ने छोड़ दिया. दूसरे वाहन का नंबर बंगाल का है, इसकी जांच-पड़ताल चल रही है.संदेह के कारण इस प्रकार की घटना घटी : मुफस्सिल थाना प्रभारी बिरजू गंझू ने कहा कि संदेह के कारण इस प्रकार की घटना घटी है. पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करनेवाले पर कार्रवाई की जायेगी. दोनों वाहनों को थाना लाया गया है. जांच के बाद एक बोलेरो को सही पाये जाने पर छोड़ दिया गया. मुखिया चौधरी प्रसाद साहू ने कहा कि ग्रामीण सिविल ड्रेस में होने के कारण पुलिस को नहीं पहचान पाये. ग्रामीण हमेशा प्रशासन को सहयोग करते हैं.
डेमोटांड़ में पुलिस व ग्रामीणों में झड़प
डेमोटांड़ में पुलिस व ग्रामीणों में झड़प हजारीबाग बोलेरो गाड़ी की जांच करने सिविल ड्रेस में पहुंची थी पुलिस, लोगों को हुई गलतफहमीजांच में सही पाये गये जब्त बोलेरो के कागजात 3 हैज 45 में ग्रामीण और पुलिस को समझाते मुखिया चौधरी प्रसाद साहू3 हैज 46 में घटनास्थल पर चरही थाना प्रभारी व अन्यप्रतिनिधि, हजारीबाग. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement