पंचु…पाटन : 72 अभ्यर्थियों ने परचा भरा पद : मुखिया फोटो-3 डालपीएच-1 से पाटन(पलामू). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के चौथे दिन पाटन प्रखंड के मुखिया पद के 72 अभ्यर्थियों ने परचा दाखिल किया, जबकि वार्ड सदस्य साढ़े तीन बजे तक 155 अभ्यर्थियों ने परचा दाखिल किया. जबकि अभ्यर्थियों की लाइन लगी हुई थी. अभ्यर्थी गाजे-बाजे के साथ अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे. जिन लोगों ने परचा दाखिल किया, उनमें सिरमा पंचायत के अमरावती देवी, गीता देवी, विमला देवी, विंध्वासनी देवी, नावाखास पंचायत से सरिता देवी, नीतु देवी, रूदीडीह से प्रेमचंद कुमार, टिकैत प्रसाद भावडियां, यशवंत कुमार वर्मा, उताकी के सुषमा देवी, अखिलेश कुमार सिंह, वशिष्ठनारायण पांडेय, अजय कुमार पांडेय, किशुनपुर के अनिता देवी, शीला देवी, सविता देवी, पूर्णिमा देवी, सविता देवी, जंघासी पंचायत के हेमा देवी, अर्चना प्रिया, सुठा पंचायत से बसंत कुमार चौधरी, निरंजन पांडेय, शैलेश मेहता, पचकेडिया के गोखुला मांझी, भरत मांझी, महुलिया के अर्जुन भुइयां, विशुनदेव बैठा, विनय राम, सुरेंद्र मांझी, प्रमोद भुइयां, शंभू राम, नौडीहा के जयंती सिंह, कसवाखांड के बसंती देवी, सुनिता देवी, सगुना पंचायत में अखिलेश पांडेय, चंद्रशेखर पांडेय, सतौआ पंचायत के दुर्गा देवी, पार्वती देवी, सरिता देवी, अनिता देवी, बबीता देवी, प्रिया रानी, कांके कला पंचायत से राजदेव सिंह, सरिता देवी,ज्ञानी देवी, कलावती कुंवर, केल्हार के नजमा खातुन, सुषमा देवी, हिसरा बरवाडीह के शैलजा देवी, उर्मिला देवी, मालती देवी नौडीहा चंचला देवी, सेमरी में राजेश्वर सिंह, राजहरा में रिंकी देवी, जयललिता देवी, बासमती देवी, शोले से अरविंद पासवान, सुकन बैठा, पाल्हे कला में प्रियरंजन कुमार सिंह, जीतेंद्र सोनी, शकील अहमद खां, हितनारायण सिंह महुलिया से ईश्वरी भुइंया,सेमरी में देवेंद्र प्रसाद, जघांसी से शारदा देवी, लोइंगा में सरिता देवी, प्रेमा देवी, अनिता देवी, मंगरी देवी, सुठा से लक्ष्मण राम आदि शामिल है. 72 अभ्यर्थियो में 42 महिलाओं ने परचा दाखिल किया. नामांकन को लेकर महिलाअों की भीड़ देखी गयी. मौके पर बीडीओ सह आरओ सोमनाथ बनर्जी ने नामांकन का परचा लिया. ऑब्जर्बर रामविनय राय ने नामांकन प्रक्रिया का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने कई दिशा-निर्देश दिया. थाना प्रभारी संतोष कुमार, नावाजयपुर थाना प्रभारी वीरेंद्र पासवान दलबल के साथ उपस्थित थे.37 नामांकन पत्रों की हुई बिक्रीपाटन: पलामू: पाटन प्रखंड में मुखिया के छह जबकि वार्ड सदस्य पद के लिए 37 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई.
पंचु…पाटन : 72 अभ्यर्थियों ने परचा भरा
पंचु…पाटन : 72 अभ्यर्थियों ने परचा भरा पद : मुखिया फोटो-3 डालपीएच-1 से पाटन(पलामू). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के चौथे दिन पाटन प्रखंड के मुखिया पद के 72 अभ्यर्थियों ने परचा दाखिल किया, जबकि वार्ड सदस्य साढ़े तीन बजे तक 155 अभ्यर्थियों ने परचा दाखिल किया. जबकि अभ्यर्थियों की लाइन लगी हुई थी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement