ओके… तीन मुखिया व चार वार्ड सदस्यों का नामांकन रद्दप्रखंड में अब मुखिया के 101 वार्ड सदस्य के 298 उम्मीदवार02एचडीएन06– स्क्रूटनी करते निर्वाची पदाधिकारी व अन्यहैदरनगर(पलामू). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के नामांकन के बाद सोमवार को प्रखंड कार्यालय हैदरनगर में स्क्रूटनी का काम संपन्न हुआ. स्क्रूटनी में मोकहर कलां के एक, बभनडीह के एक व परता पंचायत के एक उम्मीदवार का नामांकन रद्द कर दिया गया. मोकहर कला व बभनडीह में एक ही अभ्यर्थी ने दो सेट में नामांकन किया था. उनका एक-एक नाम निर्देशन प्रपत्र रद्द कर दिया गया. जबकि परता ग्राम पंचायत से मुखिया पद के लिए नामांकन करनेवाली सोनम देवी की उम्र कम होने की वजह से नामांकन रद्द किया गया. प्रखंड की 12 पंचायतों के लिए कुल 104 नाम निर्देशन प्रपत्र दाखिल किये गये थे. अब स्क्रूटनी के बाद उम्मीदवारों की संख्या 101 हो गयी गयी है. वहीं प्रखंड के 148 वार्डों के लिए कुल 302 लोगों ने नामांकन किया था. स्क्रूटनी में चार लोगों का नामांकन रद्द किया गया. अब वार्डों के लिए मैदान में कुल 298 उम्मीदवार रह गये हैं. हैदरनगर के निर्वाची पदाधिकारी शफीक आलम ने बताया कि स्क्रूटनी के बाद तीन व चार नवंबर को नाम वापसी की तिथि निर्धारित है. पांच नवंबर को चुनाव चिह्न आवंटित किया जायेगा.
BREAKING NEWS
ओके… तीन मुखिया व चार वार्ड सदस्यों का नामांकन रद्द
ओके… तीन मुखिया व चार वार्ड सदस्यों का नामांकन रद्दप्रखंड में अब मुखिया के 101 वार्ड सदस्य के 298 उम्मीदवार02एचडीएन06– स्क्रूटनी करते निर्वाची पदाधिकारी व अन्यहैदरनगर(पलामू). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के नामांकन के बाद सोमवार को प्रखंड कार्यालय हैदरनगर में स्क्रूटनी का काम संपन्न हुआ. स्क्रूटनी में मोकहर कलां के एक, बभनडीह के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement