पंचु…अोके…16 प्रत्याशियों ने भरा परचा जिला परिषद पद फोटो-सैकत नेट से मेदिनीनगर. द्वितीय चरण में जिन इलाकों में पंचायत चुनाव होना है. उन क्षेत्रों के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. सोमवार को जिला परिषद के कुल 16 अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल किया, जबकि सदर अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार एक्का के यहां पड़वा व नावाबाजार प्रखंड के पंसस पद के लिए 18 व निर्वाचन पदाधिकारी बंका राम के यहां पाटन प्रखंड के पंसस पद के 42 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया. सोमवार को जिला परिषद के जिन अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल किया, उसमें पाटन पश्चिमी जिप क्षेत्र से मुक्तेश्वर पांडेय, रामानंद पांडेय, पाटन पूर्वी जिप क्षेत्र से अनीशा देवी, गीता देवी, पानपती देवी, पाटन मध्य जिप क्षेत्र से सुरज मोची, छतरपूर पूर्वी जिप क्षेत्र से सागुफता परवीन, हकीमा खातुन, शकीला खातुन, कुमारी स्मृति गुप्ता, बनिता कुमारी, छतरपुर मध्य जिप क्षेत्र से राजकुमार सिंह, रामचरित्र राम, नौडीहाबाजार जिप क्षेत्र से रामचंद्र राम, राजमति देवी, अवधेश राम ने अपना नामांकन परचा दाखिल किया.60 पंसस पद के प्रत्याशियों ने परचा दाखिल कियापाटन प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के पंसस पद के 42 अभ्यर्थियों ने निर्वाची पदाधिकारी बंका राम के यहां नामांकन परचा दाखिल किया. पड़वा व नावाबाजार प्रखंड के पंसस पद के अभ्यर्थियों ने एसडीओ अरुण एक्का के यहां नामांकन का परचा दाखिल किया. जिसमें पड़वा प्रखंड के मझिआंव पंचायत के रानी देवी, संजय भुइयां, रामराज भुइयां, पतरा पंचायत के दिलीप कुमार चंद्रवंशी, सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, कामेश्वर विश्वकर्मा, पंडवा पंचायत के संतोष कुमार मेहता, गाडीखास पंचायत के पंकज कुमार शर्मा, नावाबाजार प्रखंड के कुंभी कला पंचायत के मुनी सिंह, बलराम सिंह, योगेंद्र सिंह, राजहरा पंचायत के ममता देवी, तुकबेरा पंचायत के रामराज राम, रबदा पंचायत के सुनिता देवी, कंडा पंचायत के रेणु देवी, इटको पंचायत के मीर खुर्शीद, राजेंद्र प्रसाद सोनी व हरिद्वार प्रसाद गुप्ता शामिल है.
BREAKING NEWS
पंचु…ओके…16 प्रत्याशियों ने भरा परचा
पंचु…अोके…16 प्रत्याशियों ने भरा परचा जिला परिषद पद फोटो-सैकत नेट से मेदिनीनगर. द्वितीय चरण में जिन इलाकों में पंचायत चुनाव होना है. उन क्षेत्रों के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. सोमवार को जिला परिषद के कुल 16 अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल किया, जबकि सदर अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार एक्का के यहां पड़वा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement