18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाताओं में चुनाव के प्रति उत्साह नहीं

मतदाताओं में चुनाव के प्रति उत्साह नहीं हाल केतार प्रखंड के गांवों का 1जीडब्ल्यूपीएच9- केतार प्रखंड के बजरिया सिला टोला के बच्चे व ग्रामीण केतार(गढ़वा). केतार प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर चुनावी सरगरमी तेज हो गयी है. इसी क्रम में केतार पंचायत के लिये भी चुनाव हो रहे हैं. चुनावी प्रक्रिया नामांकन होने के […]

मतदाताओं में चुनाव के प्रति उत्साह नहीं हाल केतार प्रखंड के गांवों का 1जीडब्ल्यूपीएच9- केतार प्रखंड के बजरिया सिला टोला के बच्चे व ग्रामीण केतार(गढ़वा). केतार प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर चुनावी सरगरमी तेज हो गयी है. इसी क्रम में केतार पंचायत के लिये भी चुनाव हो रहे हैं. चुनावी प्रक्रिया नामांकन होने के साथ ही शुरू हो गयी है. लेकिन पंचायत चुनाव में असली मुद्दे गायक दिखते हैं. इस संबंध में पंचायत के मतदाताओं से बात करने पर वे इस बात को स्वीकार करते है कि पंचायत चुनाव के पांच वर्ष बीतने के दौरान कोई विशेष लाभ नहीं मिल सका. लेकिन लोगों द्वारा यह पूछे जाने पर की कि वे किस मुद्दे पर मतदान करेंगे, किसी के पास कोई सवाल नहीं है. यही स्थिति परती, कुसवानी पंचायत में भी दिख रही है. इस पंचायत में बजरिया सिला टोला नामक गांव है, जहां अभी भी लोग बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. 150 की आबादीवाले इस टोले के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र अथवा विद्यालय जाने के लिए तीन किमी दूर जाना पड़ता है. लेकिन वहां जाने के लिए आजतक सड़क नहीं बनी. बिजली व स्वास्थ्य सुविधा भी इस टोले में नहीं पहुंच सकी. टोले के बच्चे पढ़ाई के बजाय बकरी चराने जाते हैं अथवा अन्य काम करते हैं. इस टोले के उमेश चेरो, मटुकी चेरो, जदुनी चेरो, विश्वनाथ प्रसाद, लकमनिया देवी, पानपती देवी आदि से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव से भी सिर्फ प्रतिनिधियों का विकास हुआ है आम लोगों का नहीं. उनमें वर्तमान चुनाव के प्रति कोई उत्साह नहीं दिखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें