स्वास्थ्य शिविर 58 मरीजों का हुआ इलाज 1जीडब्ल्यूपीएच29- शिविर में मरीजों की जांच करते चिकित्सकभंडरिया(गढ़वा). भंडरिया थाना क्षेत्र के रुद गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय चोटंगिया रुद के प्रांगण में भंडरिया चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार के द्वारा मेडिकल शिविर लगा कर गांव के 58 मरीजों का इलाज किया गया. कैंप में मरीजों का इलाज कर उन्हें नि:शुल्क दवा दी गयी. वहीं शिविर में मलेरिया किट के द्वारा 17 मरीजों के खून की जांच की गयी. इनमें आठ मरीज मलेरिया से पीड़ित मिले. मेडिकल टीम में डॉ श्री कुमार के अलावा सिकंदर राम, रजनी केरकेट्टा, सनचरिया तिग्गा, अजय राम समेत अन्य कर्मी शामिल थे. समाजसेवी रमेश सोनी ने रविवार को मलेरिया से मृत हुए बच्चों के घर जाकर परिवार के लोगों से मिलकर शोक प्रकट किया साथ ही विभिन्न बीमारी से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए चिकित्सकों की व्यवस्था करने की बात कही. जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि शिविर में गांव से पहुंचे मरीजों का समुचित इलाज किया गया है. गांव में झोला छाप डाक्टरों के द्वारा केस को खराब कर दिया जाता है. जिसके कारण मरीजों का बीमारी बढ़ जाता है और इलाज करने में कठिनाई होती है.
स्वास्थ्य शिविर 58 मरीजों का हुआ इलाज
स्वास्थ्य शिविर 58 मरीजों का हुआ इलाज 1जीडब्ल्यूपीएच29- शिविर में मरीजों की जांच करते चिकित्सकभंडरिया(गढ़वा). भंडरिया थाना क्षेत्र के रुद गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय चोटंगिया रुद के प्रांगण में भंडरिया चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार के द्वारा मेडिकल शिविर लगा कर गांव के 58 मरीजों का इलाज किया गया. कैंप में मरीजों का इलाज कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement