33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑनलाइन कैरियर काउंसलिंग (पलामू के लिए)

ऑनलाइन कैरियर काउंसलिंग (पलामू के लिए)रोमांच व रोजगार से जुड़ा है पर्यटन तथा विदेशी भाषा में कैरियर रांची : रविवार को प्रभात खबर कार्यालय में ऑनलाइन कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान संत जेवियर कॉलेज के प्रोफेसर डॉ बीके सिन्हा तथा यूनिवर्सल कैरियर सेंटर के निदेशक अविनाश कुमार ने पाठकों के सवालों […]

ऑनलाइन कैरियर काउंसलिंग (पलामू के लिए)रोमांच व रोजगार से जुड़ा है पर्यटन तथा विदेशी भाषा में कैरियर रांची : रविवार को प्रभात खबर कार्यालय में ऑनलाइन कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान संत जेवियर कॉलेज के प्रोफेसर डॉ बीके सिन्हा तथा यूनिवर्सल कैरियर सेंटर के निदेशक अविनाश कुमार ने पाठकों के सवालों के जवाब दिये. डॉ बीके सिन्हा ने बताया कि बारहवीं के बाद कई ऐसे व्यावसायिक पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं जो आपकों रोजगार उपलब्ध कराने के साथ ही देश-विदेश घूमने के सुनहरे अवसर प्रदान करते हैं. रोजगार तथा सैर-सपाटा से जुड़ा एक पाठ्यक्रम है पर्यटन. पर्यटन तथा विदेशी भाषा में शिक्षा प्राप्त कर इस क्षेत्र में रोजगार प्राप्त किया जा सकता है. बाहरवीं के बाद स्नातक स्तर पर पर्यटन के ग्रेजुएशन तथा पोस्टग्रेजुएशन स्तर के पाठ्यक्रम उपलब्ध है. यदि पाठ्यक्रम के साथ किसी विदेशी भाषा में डिग्री या सर्टिफिकेट कोर्स कर ली जाये तो रोजगार में एडवांटेज मिलता है. पर्यटन पाठ्यक्रम के लिए भारत के कई नामी संस्थानों में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट है. अविनाश कुमार ने बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को बताया कि आरआरबी के लिए साक्षात्कार इस माह के अंतिम सप्ताह से प्रारंभ होंगे. इसके अलावा आइबीपीएस के भी साक्षात्कार लिये जायेंगे. साक्षात्कार में परीक्षार्थी के सिर्फ ज्ञान की ही नहीं, बल्कि पद के लिए उपयुक्तता की जांच की जाती है. यानी पद के लिए वह परीक्षार्थी उपयुक्त है अथवा नहीं. साक्षात्कार से पूर्व अपने बायोडाटा, संस्था तथा पद जिसके लिए साक्षात्कार दिया जाना है तथा सामान्य ज्ञान जानकारी पर गहरे तौर पर अध्ययन-मनन कर लेना चाहिए. इसलिए साक्षात्कार की बारीकियों को जानने के लिए इस क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों से जरूरी परामर्श लिया जाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें