28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विलासपुर पंचायत : 3160 मतदाता करेंगे मताधिकार प्रयोग

विलासपुर पंचायत : 3160 मतदाता करेंगे मताधिकार प्रयोगविलासपुर पंचायत के सभी मतदान केंद्र संवेदनशील है.नगरऊंटारी (गढ़वा). प्रखंड के विलासपुर पंचायत के 3160 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने पंचायत के लिए पंचायत प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे. इस पंचायत की कुल जनसंख्या 5013 है. इस पंचायत में 1695 पुरुष व 1465 महिला मतदाता हैं. पंचायत […]

विलासपुर पंचायत : 3160 मतदाता करेंगे मताधिकार प्रयोगविलासपुर पंचायत के सभी मतदान केंद्र संवेदनशील है.नगरऊंटारी (गढ़वा). प्रखंड के विलासपुर पंचायत के 3160 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने पंचायत के लिए पंचायत प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे. इस पंचायत की कुल जनसंख्या 5013 है. इस पंचायत में 1695 पुरुष व 1465 महिला मतदाता हैं. पंचायत में कुल दस वार्ड हैं. प्रत्येक वार्ड के लिए अलग-अलग मतदान केंद्र बनाये गये हैं. पंचायत के सबी मतदान केंद्र संवेदनशील हैं.पंचायत के वार्ड संख्या एक में 317 मतदाता हैं, जिसमें 182 पुरुष व 135 महिला, वार्ड संख्या दो में कुल 232 मतदाता हैं, जिसमें 127 पुरुष व 105 महिला, वार्ड संख्या तीन में कुल 339 मतदाता हैं, जिसमें 187 पुरुष व 152 महिला, वार्ड संख्या चार में कुल 271 मतदाता हैं, जिसमें 146 पुरुष व 125 महिला, वार्ड संख्या पांच में कुल 322 मतदाता हैं, जिसमें 179 पुरुष व 143 महिला, वार्ड संख्या छह में कुल 430 मतदाता हैं, जिसमें 223 पुरुष व 207 महिला, वार्ड संख्या सात में कुल 288 मतदाता हैं, जिसमें 127 पुरुष व 161 मिहला, वार्ड संख्या आठ में कुल 278 मतदाता, जिसमें 150 पुरुष व 128 महिला, वार्ड संख्या नौ में कुल 382 मतदाता हैं, जिसमें 205 पुरुष व 177 महिला तथा वार्ड संख्या दस में कुल 301 मतदाता हैं, जिसमें 169 पुरुष व 132 महिला मतदाता हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें