23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब का साथ, सबका विकास : सत्या

सब का साथ, सबका विकास : सत्याफोटो:–01एचडीएन 01– गांव में जनसंपर्क करते सत्या सिंह व समर्थकहैदरनगर(पलामू). हैदरनगर जिला परिषद सीट से नामांकन करने के बाद भाजपा नेता ज्योतिरीश्वर सिंह के भाई सत्या सिंह ने समर्थकों के साथ जनसंपर्क शुरू कर दिया है. उन्होंने हैदरनगर, चचेरिया, खरगडा आदि कई गावों का दौरा किया. दौरे के क्रम […]

सब का साथ, सबका विकास : सत्याफोटो:–01एचडीएन 01– गांव में जनसंपर्क करते सत्या सिंह व समर्थकहैदरनगर(पलामू). हैदरनगर जिला परिषद सीट से नामांकन करने के बाद भाजपा नेता ज्योतिरीश्वर सिंह के भाई सत्या सिंह ने समर्थकों के साथ जनसंपर्क शुरू कर दिया है. उन्होंने हैदरनगर, चचेरिया, खरगडा आदि कई गावों का दौरा किया. दौरे के क्रम में उन्होंने कहा कि जनता के आदेश पर वह मैदान में आये हैं. जनता ने पहले ही निर्णय ले लिया है. उन्होंने कहा कि हैदरनगर की जनता उनके परिवार की तरह है. उन्होंने कहा कि बचपन में हैदरनगर में शिक्षा प्राप्त करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए बाहर गये. वहां नौकरी भी कर सकते थे. मगर हैदरनगर की बदतर स्थिति को देखकर उन्होंने चुनाव मैदान में उतरने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि हैदरनगर का सर्वांगीण विकास ही उनका लक्ष्य है. बिजली, सिंचाई व सड़क के अलावा बेरोजगारी यहां की मूल समस्या है. वह चुनाव जीत कर इन समस्याओं को दूर कर बेहतर हैदरनगर बनाने का काम करेंगे. दौरा में उनके साथ भोला राम, महेंद्र पासवान, नवीन लाल, बलेश शिंह, बलराम सिंह, सिद्धि सिंह आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें