क्या भरोसा है जिंदगानी काआदमी बुलबुला है पानी काबेतला में कव्वाली का आयोजनदिल्ली के ताज कांचवाले व फिरोजाबाद के लइक कांचवाले ने अपनी नज्म से श्रोताअों को खूब झुमाया30 डालपीएच 4…कव्वाली प्रस्तुत करते कलाकारबेतला. मुहर्रम के अवसर पर फलक कमेटी द्वारा कव्वाली का आयोजन किया गया. दिल्ली के ताज कांचवाले व फिरोजाबाद के लइक कांचवाले ने कव्वाली प्रस्तुत की. क्या भरोसा है जिंदगानी का, आदमी बुलबुला है पानी का…, सोना-चांदी ये कोठिया, ये महल कब ये सबके साथ जायेंगे, कब्र में जिस घड़ी तू जायेगा, तेरे अपने साथी ले जायेंगे…, ये दुनिया एक सराय, कोई आये कोई जाये…, हर साथी मिलके छूटे इस दुनिया…में सहित कई कव्वाली प्रस्तुत किया गया. मौसम खराब होने के बावजूद कार्यक्रम में लोगों की भीड़ उमड़ी. फलक कमेटी के अध्यक्ष आफताब अली, हलीम अंसारी ने आयोजन को सफल बनाने में भरपूर सहयोग किया. कार्यक्रम के बाद कव्वाल ताज व लइक ने बताया कि यह इलाका काफी अच्छा है. दिल्ली में जैसा उन्हें बताया गया था कि यहां का माहौल काफी खराब है, लेकिन यहां आने पर पता चला कि यहां के लोग गीत-संगीत के शौकीन हैं. मौसम खराब होने के बाद भी लोगों ने सुबह तक उनकी कव्वाली को सुना. वे यहां दुबारा आना चाहेंगे. आयोजन समिति के अध्यक्ष आफताब अली ने कहा कि इस तरह का आयोजन करने से आत्मिक संतुष्टि मिलती है.
क्या भरोसा है जिंदगानी का
क्या भरोसा है जिंदगानी काआदमी बुलबुला है पानी काबेतला में कव्वाली का आयोजनदिल्ली के ताज कांचवाले व फिरोजाबाद के लइक कांचवाले ने अपनी नज्म से श्रोताअों को खूब झुमाया30 डालपीएच 4…कव्वाली प्रस्तुत करते कलाकारबेतला. मुहर्रम के अवसर पर फलक कमेटी द्वारा कव्वाली का आयोजन किया गया. दिल्ली के ताज कांचवाले व फिरोजाबाद के लइक कांचवाले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement