…222 लोगों ने परचा भरा फोटो कैप्सन मुखिया प्रत्याशी का नाम 1 परीखा राम, 2 अजय राम, 3 परनिया देवी ,4 अंजू देवी,5 नागेश्वर रजक ,6 समर्थकों के साथ मिनू देवी ,7 राम प्रवेश सिंह,8 सुषमा देवी,9 अखिलेश सिंह, 10 रूकमनी देवी, 11 निकी वर्मा,12 नामांकन परचा दाखिल करते लाड़ली खान प्रतिनिधि, हुसैनाबाद (पलामू) . त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आखिरी दिन शुक्रवार को 222 प्रत्याशियों ने नामांकन परचा दाखिल किया. जिसमें पंसस के 49 ,हुसैनाबाद मुखिया के 29 व वार्ड के लिए 144 प्रत्याशियों ने नामांकन परचा दाखिल किया. हुसैनाबाद अनुमंडल के 49 पंसस प्रत्याशियों जिसमें हुसैनाबाद के लिए 21, हैदरनगर के लिए 21 व मोहम्मदगंज 7 प्रत्याशियों ने एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सुरजीत कुमार सिंह के समक्ष नामांकन परचा दाखिल किया. वहीं हुसैनाबाद के 29 मुखिया प्रत्याशियों ने सीओ सह निर्वाची पदाधिकारी जीतेंद्र कुमार मंडल के समक्ष परचा दाखिल किया. जिसमें देवरी कला से मधुलता सिंह,महुअरी से दिनेश राम ,अखिलेश सिंह,डंडिला से योगेश्वर रजक ,पतरा खुर्द से संजय राम,कुर्मी पुर से राम परिखा राम, लोटनिया से कुसुम देवी,शारदा देवी ,मीनू देवी,उपरी कला से बबीता देवी,बैरांव से अंजू देवी, पथरा से सुषमा देवी ,दंगवार से परनिया देवी,पतरा खुर्द से संजय राम,अजय राम आदि का नाम शामिल हैं. जबकि वार्ड पार्षद के 144 प्रत्याशियों ने बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी परमेश्वर कुश्वाहा के समक्ष नामांकन परचा दाखिल किया. नामांकन के दौरान अनुमंडल कार्यालय में आर ओ दीपक कुमार ,दंडाधिकारी ए आर खान, प्रो अजय सिंह, बीपीओ धमेंद्र उरांव ,सीआरसी संतन सिंह, बीपीओ नरेंद्र सिंह ,प्रखंड कार्यालय में आरओ धनेश्वर उरांव , बिमल शर्मा, भीम रमन , नीलम कुमारी व थाना प्रभारी ब्यास राम के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा.
BREAKING NEWS
…222 लोगों ने परचा भरा
…222 लोगों ने परचा भरा फोटो कैप्सन मुखिया प्रत्याशी का नाम 1 परीखा राम, 2 अजय राम, 3 परनिया देवी ,4 अंजू देवी,5 नागेश्वर रजक ,6 समर्थकों के साथ मिनू देवी ,7 राम प्रवेश सिंह,8 सुषमा देवी,9 अखिलेश सिंह, 10 रूकमनी देवी, 11 निकी वर्मा,12 नामांकन परचा दाखिल करते लाड़ली खान प्रतिनिधि, हुसैनाबाद (पलामू) . […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement