Advertisement
नामांकन को लेकर प्रखंड परिसर में उमड़ी भीड़
मोहम्मदगंज (पलामू) : प्रखंड परिसर में गुरुवार को मेले जैसा दृश्य था. नामाकंन करनेवाले प्रत्याशी व उनके समर्थकों की भीड़ से परिसर गुलजार था. परिसर में पहली बार खाने-पीने के सामान की दुकानें सजी थी. कई प्रत्याशी बाजे-गाजे व डीजे के साथ नगर भ्रमण कर नामाकंन के लिए पहुंचे. कई प्रत्याशियों ने जोश में चुनाव […]
मोहम्मदगंज (पलामू) : प्रखंड परिसर में गुरुवार को मेले जैसा दृश्य था. नामाकंन करनेवाले प्रत्याशी व उनके समर्थकों की भीड़ से परिसर गुलजार था. परिसर में पहली बार खाने-पीने के सामान की दुकानें सजी थी. कई प्रत्याशी बाजे-गाजे व डीजे के साथ नगर भ्रमण कर नामाकंन के लिए पहुंचे.
कई प्रत्याशियों ने जोश में चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया, उन्हें चुनाव में लगे अधिकारियों ने चेतावनी देकर छोड़ा. वहीं कई प्रत्याशियों ने समर्थकों के खाने-पीने व ठहरने के लिए तंबू गाड़ने की कोशिश की, जिसे सुरक्षा व्यवस्था में लगे जवानों ने नाकाम कर दिया. शुक्रवार को नामांकन का अंतिम दिन होने के कारण भीड़ बढ़ने की संभावना जतायी गयी है. अब तक मुखिया व वार्ड सदस्यों को मिला कर 191 प्रत्याशी परचा दाखिल कर चुके हैं. इस बार ज्यादा महिला प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement