हाइस्कूल में होगी खेल शिक्षकों की नियुक्ति राज्य गठन के बाद पहली बार नियुक्त होंगे खेल शिक्षकराज्य में दस हजार बीपीएड अभ्यर्थी कर रहे हैं नियुक्ति का इंतजार शिक्षक नियुक्ति नियमावली में खेल शिक्षकों की नियुक्ति का भी प्रावधान संवाददाता, रांचीराज्य के हाइस्कूलों में खेल शिक्षकों की नियुक्ति होगी़ उच्च विद्यालय शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2015 में शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति का प्रावधान किया गया है़ राज्य गठन के बाद से प्राथमिक से लेकर उच्च विद्यालयों तक में अब तक खेल शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई है़ राज्य गठन के बाद पहली बार खेल शिक्षकों की नियुक्ति होनेवाली है. राज्य में अब तक दो बार हाइस्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति हुई है, पर खेल शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई. राज्य में लगभग दस हजार अभ्यर्थी बीपीएड नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं. उच्च विद्यालयों में लगभग 13 हजार शिक्षकों की नियुक्ति होगी़ राज्य में वर्तमान में चार कोटि के उच्च विद्यालय हैं. इनमें से मात्र राजकीयकृत उच्च विद्यालय में कुछ खेल शिक्षक हैं. राज्य के राजकीय, प्रोजेक्ट व अपग्रेड उच्च विद्यालय में खेल शिक्षक नहीं हैं. सभी कोटि के उच्च विद्यालयों में लगभग दो हजार शिक्षकों की नियुक्ति होगी़ शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया दिसंबर के अंत तक शुरू होने की संभावना है़ एकीकृत बिहार के समय वर्ष 1985 में 578 शारीरिक शिक्षक (खेल शिक्षक) की नियुक्ति हुई थी. 578 में से 202 शिक्षक झारखंड में नियुक्त गये थे. इसके बाद से शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई है़ राज्य में मध्य विद्यालय व प्लस टू उच्च विद्यालय में भी खेल शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई है़ शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत मध्य विद्यालय में खेल शिक्षक का होना अनिवार्य है़ स्कूलों को दी गयी खेल सामग्री रांची : स्कूल में भले ही खेल के शिक्षक नहीं हो पर खेल के उपकरण व साजो सामान दिये गये हैं. यह भी नहीं देखा गया कि जो खेल सामग्री स्कूल को दी जा रही है, बच्चों को उसके बारे में सामान्य जानकारी भी नहीं है. एक मध्य विद्यालय को 50 हजार रुपये की सामग्री दी गयी थी. स्कूलों को हॉकी, क्रिकेट, वालीबॉल, कैरम बोर्ड समेत अन्य खेल के सामान दिये गये थे. संघ ने जताया आभार रांची : झारखंड शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने खेल शिक्षकों की नियुक्ति के निर्देश दिये जाने पर सरकार के प्रति अाभार जताया है़ उन्होंने कहा है कि काफी दिनों से संघ खेल शिक्षकों की नियुक्ति की मांग कर रहा था़ संघ ने मध्य विद्यालयों में भी जल्द से जल्द खेल शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की है़
BREAKING NEWS
हाइस्कूल में होगी खेल शक्षिकों की नियुक्ति
हाइस्कूल में होगी खेल शिक्षकों की नियुक्ति राज्य गठन के बाद पहली बार नियुक्त होंगे खेल शिक्षकराज्य में दस हजार बीपीएड अभ्यर्थी कर रहे हैं नियुक्ति का इंतजार शिक्षक नियुक्ति नियमावली में खेल शिक्षकों की नियुक्ति का भी प्रावधान संवाददाता, रांचीराज्य के हाइस्कूलों में खेल शिक्षकों की नियुक्ति होगी़ उच्च विद्यालय शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2015 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement