नावाबाजार (पलामू) : नावाबाजार प्रखंड के संभावित जिला परिषद प्रत्याशी अनुज कुमार भुइयां ने क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर लोगों से अपने पक्ष में समर्थन मांगा है. श्री भुइंया ने कहा कि वह इलाके के विकास के लिए सक्रियता के साथ काम करेंगे. उन्होंने कहा कि पांच वर्षों में इलाके में कुछ भी विकास नहीं हुआ.
पांच वर्षों तक जनता ठगा सा महसूस किया है. श्री भुइंया प्रखंड के बसना, तुकबेरा, चेचन्हा, डेरवना गांव का दौरा किया. उनके साथ नंदु भुइयां, लाला भुइयां, खुर्शीद अंसारी, विक्रमा भुइयां, रामेश्वर भुइयां सहित कई लोग शामिल थे.