17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

….कार्य की गुणवत्ता से समझौता नहीं : हलीमा बीबी

….कार्य की गुणवत्ता से समझौता नहीं : हलीमा बीबीगोदरमा में रखी गयी सामुदायिक भवन का आधारशिलाफोटो: कैप्सन– शिलापट का अनावरण करते अध्यक्ष व अन्यप्रतिनिधि, विश्रामपुुर (पलामू).विश्रामपुर नगर परिषद अंतर्गत गोदरमा कला गांव के कुम्हार टोला पर पच्चीस लाख की लागत से सामुदायिक भवन बनेगा. नगर परिषद द्वारा बनने वाले इस सामुदायिक भवन की आधारशिला मंगलवार […]

….कार्य की गुणवत्ता से समझौता नहीं : हलीमा बीबीगोदरमा में रखी गयी सामुदायिक भवन का आधारशिलाफोटो: कैप्सन– शिलापट का अनावरण करते अध्यक्ष व अन्यप्रतिनिधि, विश्रामपुुर (पलामू).विश्रामपुर नगर परिषद अंतर्गत गोदरमा कला गांव के कुम्हार टोला पर पच्चीस लाख की लागत से सामुदायिक भवन बनेगा. नगर परिषद द्वारा बनने वाले इस सामुदायिक भवन की आधारशिला मंगलवार को अध्यक्ष हलीमा बीबी व उपाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय नें संयुक्त रूप से रखी. शिलान्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड पार्षद किरण देवी व संचालन युवा कांग्रेसी नेता मणिभूषण पांडेय ने किया. शिलान्यास के बाद सभा को संबोधित करते हुए नप अध्यक्ष हलीमा बीबी नें कहा कि क्षेत्र में विकास का नया पैमाना तैयार किया गया है. जिसके तहत जनोपयोगी योजनाओं को उपयुक्त जगहों पर निर्माण कार्य शुरु कराया जायेगा. निर्माण कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता कतई नहीं किया जायेगा. वैसे योजनाओं को जो ज्यादा जरूरी है उसे प्राथमिकता के आधार पर कराया जायेगा. उपाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय नें कहा कि विकास के लिए कोई कोर–कसर नही छोड़ा जायेगा. क्षेत्र के विकास के लिए जो भी बन पायेगा उसे करने का प्रयास किया जायेगा. लेकिन विकास कार्यो में जनता का भी सहयोग जरुरी है. विकास के लिए सबको सामंजस्य बैठाकर कार्य करने की जरूरत है. अध्यक्ष प्रतिनिधि नईमुद्दीन अंसारी नें कहा कि न्याय के साथ विकास होगा. विकास कार्यो में सबकी सहभागिता हो इसे भी तय करने का प्रयास किया जायेगा. श्री अंसारी नें सभा में घोषणा की कि कुम्हार टोला में नगर परिषद से पीसीसी पथ बनवाकर टोले को मुख्य मार्ग से जोड़ा जायेगा. मौके पर वार्ड पार्षद नजमुदीन नूरी, मुन्ना यादव, नासिर अंसारी, विजय पांडेय, नेयाजुदीन अंसारी, विजय कुमार रवि, अखिलेश विष्वकर्मा, सोनू पांडेय, अशोक प्रजापति, सुनिल तिवारी, सीताराम प्रजापति, घनष्याम प्रजापति, रामकिशन प्रजापति, लीलावती देवी, शीला देवी सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें