28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…मुखिया पद के लिए 19, वार्ड सदस्य के लिए 24 नामांकन

…मुखिया पद के लिए 19, वार्ड सदस्य के लिए 24 नामांकन27 एचडीएन 01,2 नामांकन पत्र प्रस्तुत करते लोगहैदरनगर,पलामू. हैदरनगर प्रखंड कार्यालय में 12 ग्राम पंचायतों व 148 वार्डों के लिए नामांकन के दूसरे दिन मंगलवार को विभिन्न पंचायतों से मुखिया पद के लिए 19 लोगों ने नामजदगी का परचा दाखिल किया. मंगलवार को ग्राम पंचायत […]

…मुखिया पद के लिए 19, वार्ड सदस्य के लिए 24 नामांकन27 एचडीएन 01,2 नामांकन पत्र प्रस्तुत करते लोगहैदरनगर,पलामू. हैदरनगर प्रखंड कार्यालय में 12 ग्राम पंचायतों व 148 वार्डों के लिए नामांकन के दूसरे दिन मंगलवार को विभिन्न पंचायतों से मुखिया पद के लिए 19 लोगों ने नामजदगी का परचा दाखिल किया. मंगलवार को ग्राम पंचायत परता से मुखिया पद के लिए सीमा देवी, मोकहर कलां ग्राम पंचायत से सैफुल्लाह खां, रामप्रवेश राम, असमीना खातून, बरडंडा से उत्तीमराज देवी, प्रभा देवी, ममता देवी, हैदरनगर पश्चिमी अशरफ हसन, अनवर आजाद व धर्मेंद्र कुमार, बभंडीह से विमला देवी, नीलू देवी, बसंती देवी सडेया से सत्येंद्र राम, कुकही से जगनारायण मेहता, अनूप कुमार मेहता, यमुना प्रसाद यादव, चौकड़ी से बिनोद राम, व खरगड़ा पंचायत से नेजामुद्दीन खां ने नामजदगी का परचा दाखिल किया. वार्ड सदस्य के लिए दो दर्जन से अधिक ने नामजदगी का परचा दाखिल किया गया. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी श्री आलम ने बताया कि नामांकन में अभ्यर्थियों को परेशानी न हो, इसकी मुकम्मल व्यवस्था की गयी है. उन्होंने बताया कि मुखिया व वार्ड सदस्य के लिए अलग- अलग काउंटर बनाये गये हैं. उधर पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय में सुरक्षा व्यवस्था की कमान थाना प्रभारी मिथिलेश राम के अलावा एएसआइ अरुण कुमार, विजय कुमार व तिलई सोरेन ने सदल बल संभाली. नामांकन शुरू होने से संपन्न होने तक विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व कर्मचारी सक्रिय हैं. लगातार नाम निर्देशन प्रपत्र की बिक्री भी जारी है. नामांकन को लेकर प्रखंड कार्यालय में मेला जैसा दृश्य है. मुखिया के अभ्यर्थी गाजे- बाजे के साथ प्रखंड परिसर तक पहुंचते हैं. परिसर में ठेला खोमचा की कई दुकानें भी लग गयी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें