जमानत नहीं लेंगे चिकित्सक संवाददाता, रांचीजिला प्रशासन द्वारा चिकित्सकों पर की गयी प्राथमिकी को लेकर मंगलवार को सदर अस्पताल में बैठक हुई. इसमें चिकित्सकों ने कहा कि वह जमानत लेने नहीं जायेंगे. झासा के पदाधिकारियों ने कहा कि चिकित्सकों ने किसी प्रकार की कानूनी प्रक्रिया को उल्लंघन नहीं किया है. पुलिसकर्मियों के साथ चिकित्सकों ने किसी प्रकार का दुर्व्यवहार नहीं किया है. हमने एसडीओ की अनुमति लेकर रैली निकाला था. प्रशासन द्वारा गलत तरीके से चिकित्सकों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बैठक में झासा के अध्यक्ष डॉ वीएस प्रसाद, सचिव डॉ विमलेश सिंह, डाॅ आर एस दास, डॉ वीवी प्रसाद, डाॅ मुस्तफी, डॉ आजाद, डॉ मनोज, डॉ विकास, डॉ रितेश रंजन, डॉ तनुश्री सहित कई चिकित्सक मौजूद थे. मुख्य सचिव से आज होगी वार्ताझासा के अध्यक्ष डॉ वीएस प्रसाद व सचिव डाॅ विमलेश सिंह ने कहा कि बुधवार को मुख्य सचिव से चिकित्सकों के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता होगी. अगर सरकार हमारी मांग को मान लेती है तो हम अपना आंदोलन वापस लेंगे. अगर सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो दो नवंबर को चिकित्सक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. इसके बाद 15 नवंबर को सामूहिक इस्तीफा सौंप देंगे.
जमानत नहीं लेंगे चिकत्सिक
जमानत नहीं लेंगे चिकित्सक संवाददाता, रांचीजिला प्रशासन द्वारा चिकित्सकों पर की गयी प्राथमिकी को लेकर मंगलवार को सदर अस्पताल में बैठक हुई. इसमें चिकित्सकों ने कहा कि वह जमानत लेने नहीं जायेंगे. झासा के पदाधिकारियों ने कहा कि चिकित्सकों ने किसी प्रकार की कानूनी प्रक्रिया को उल्लंघन नहीं किया है. पुलिसकर्मियों के साथ चिकित्सकों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement