Advertisement
बिल वसूलने आये कर्मियों को खदेड़ा
लोग नारे लगा रहे थे बिजली नहीं, तो बिल नहीं हैदरनगर (पलामू) : तीन माह से लगातार बिजली की समस्या से जूझ रहे उपभोक्तओं का गुस्सा सोमवार को उस वक्त फूट पड़ा, जब बिल विपत्र में कोई कमी नहीं हुई. बिल वसूली करने आये बिजली कर्मियों के सामने ही उपभोक्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी […]
लोग नारे लगा रहे थे बिजली नहीं, तो बिल नहीं
हैदरनगर (पलामू) : तीन माह से लगातार बिजली की समस्या से जूझ रहे उपभोक्तओं का गुस्सा सोमवार को उस वक्त फूट पड़ा, जब बिल विपत्र में कोई कमी नहीं हुई. बिल वसूली करने आये बिजली कर्मियों के सामने ही उपभोक्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी व उन्हें खदेड़ दिया. लोग बिजली नहीं, तो बिल नहीं के नारे लगा रहे थे. मृत्युंजय सिंह, राकेश कुमार दुबे, सेराज खान, मिस्टर खान, देवेंद्र सिंह, मुन्ना सिंह, पिंटू सिंह, राजू खान समेत सैकड़ों उपभोक्तओं ने कहा कि बिजली मिले या न मिले, विभाग के बिल विपत्र में कोई कमी नहीं होती है.
जब तक विभाग अनियमित बिजली की गारंटी नहीं देगा, बिल बहिष्कार जारी रहेगा. उपभोक्ताओं ने कहा कि बिजली की आंख मिचौनी से परेशान हैं. यही स्थिति रही तो कनेक्शन ही कटवा लेंगे. उल्लेखनीय है कि अनियमित बिजली को लेकर उपभोक्ताओं ने कई बार अभियंताओं से लिखित शिकायत की, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement