चुनाव के पूर्व हत्या से सशंकित हैं लोग मामला डीलर की हत्या कापांडु(पलामू). डीलर हत्या की वजह क्या है? इसका खुलासा तो पुलिसिया अनुसंधान के बाद ही संभव है. लेकिन लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि इन हत्यायों के पीछे कोई राजनीतिक वजह तो नहीं. मन में यह सवाल उठना भी स्वभाविक है. क्योंकि इस सप्ताह पांडु थाना क्षेत्र में हत्या की दो घटना हुई. पहले शुक्रवार को डाला कला गांव में टीपीसी के उग्रवादी रामा राम की हत्या हुई. रविवार को झरना कला के डीलर बालमुकुंद सिंह की. दोनों के रिश्तेदार पंचायत चुनाव लड़ने वाले हैं. तैयारी भी शुरू कर दी थी. दोनों का अपना प्रभाव था. ऐसे में उनलोगों को जो निशाना बनाया गया, उससे यह सवाल उठ रहा है कि इन हत्या के पीछे राजनीतिक प्रतिद्वंदिता तो नहीं. क्योंकि कोई कारण अभी तक स्पष्ट नही हो सका है. रामाराम की पत्नी उषा देवी मुखिया की चुनाव लड़ रही थी. रामा राम उसी की तैयारी को लेकर बैठक करने डाला कला गांव गया था. यद्यपि रामा राम के बारे में पुलिस का कहना है कि उसका अापराधिक चरित्र रहा था. इसकी वजह से भी उसे निशाना बनाया गया हो, लेकिन बालमुकुंद सिंह की हत्या की वजह क्या हो सकती है? बताया जाता है कि बालमुकुंद सिंह की बहू ममता देवी चुनाव लड़ने वाली थी. मुखिया पद के लिए डीलर रहते इलाके में बालमुकुंद सिंह का अपना प्रभाव था. ऐसे में हो सकता है कि हत्या की वजह दूसरी हो, लेकिन जो समय है, उसमें यह सवाल उठना स्वभाविक है कि कहीं यह मामला पंचायत चुनाव से तो नहीं जुड़ा है. बहरहाल मामला चाहे जो कुछ भी हो, इन दो हत्या से इलाके में लोग सशंकित हैं. चर्चा हो रही है कि आखिर पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे परिवार के लोग ही क्यों इस तरह की घटना के शिकार हो रहे हैं.
चुनाव के पूर्व हत्या से सशंकित हैं लोग
चुनाव के पूर्व हत्या से सशंकित हैं लोग मामला डीलर की हत्या कापांडु(पलामू). डीलर हत्या की वजह क्या है? इसका खुलासा तो पुलिसिया अनुसंधान के बाद ही संभव है. लेकिन लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि इन हत्यायों के पीछे कोई राजनीतिक वजह तो नहीं. मन में यह सवाल उठना भी स्वभाविक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement