बालूमाथ से जुड़ा पत्रकार हत्याकांड का मामलावरीय संवाददाता, गयाबिहार के गया जिले के परैया थाने अंतर्गत कष्ठा के रहनेवाले पत्रकार मिथिलेश कुमार पांडेय की हत्या का मामला झारखंड के बालूमाथ से जुड़ गया है. इस मामले की जांच के लिए एसएसपी मनु महाराज ने एएसपी बलिराम कुमार चौधरी के नेतृत्व में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) का गठन किया है. रविवार को एसएसपी व उनकी टेक्निकल सेल की टीम और एसआइटी कष्ठा गांव पहुंची और पत्रकार हत्याकांड के मामले में घंटों छानबीन की. घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया. एसएसपी व एसआइटी ने पत्रकार के परिजनों से पूछताछ की. इसमें कई अहम सुराग मिले. सुरागों के आधार पर हत्यारों की पहचान के लिए एसएसपी ने एसआइटी के चार पुलिस पदाधिकारियों को बालूमाथ (झारखंड) भेजा.पीएमओ से लगायी थी गुहारएसएसपी ने बताया कि पत्रकार की पहली पत्नी कंचन देवी की मौत के बाद दूसरी शादी बालूमाथ के शेरगढ़ा गांव में हुई थी. ससुराल में जमीन बंटवारे को लेकर पत्रकार का अपने साढ़ू से अनबन चल रहा था. पत्रकार के परिजनों ने पूछताछ में बताया है कि जनवरी में वह ससुराल गये थे, तो वहां कुछ लोगों ने उन्हें अगवा कर लिया था. बाद में वहां के कुछ रिश्तेदारों द्वारा पहल करने के बाद वह अपहर्ताओं की चंगुल से रिहा हुए थे. इस मामले की शिकायत पत्रकार ने बालूमाथ थाने में की थी. लेकिन, बालूमाथ पुलिस एफआइआर नहीं की. इसके बाद पत्रकार ने कई वरीय अधिकारियों से संपर्क किया. लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी. तब थक-हार कर उसने अपनी शिकायत 12 अक्तूबर को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) व मानवाधिकार आयोग से की. एसएसपी ने बताया कि पत्रकार की विधवा ज्योति देवी ने पीएमओ को भेजे गये आवेदन की एक कॉपी दी है. उस आवेदन में पत्रकार ने झारखंड में हुई घटना का जिक्र करते हुए अपनी हत्या होने की आशंका जतायी थी.
बालूमाथ से जुड़ा पत्रकार हत्याकांड का मामला
बालूमाथ से जुड़ा पत्रकार हत्याकांड का मामलावरीय संवाददाता, गयाबिहार के गया जिले के परैया थाने अंतर्गत कष्ठा के रहनेवाले पत्रकार मिथिलेश कुमार पांडेय की हत्या का मामला झारखंड के बालूमाथ से जुड़ गया है. इस मामले की जांच के लिए एसएसपी मनु महाराज ने एएसपी बलिराम कुमार चौधरी के नेतृत्व में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement