ठेका कर्मियों को मिलेगा 5500 एक्सग्रेसिया कब मिलेगा तय नहीं, सीएमडी मीट में प्रक्रिया होगी तय वरीय संवाददाता, रांचीकोल इंडिया के खनन कार्य में लगे ठेकाकर्मियों को 5500 रुपये बोनस (एक्सग्रेसिया) दिया जायेगा. कोल इंडिया के मजदूर संगठनों और प्रबंधन के साथ हुई बातचीत में यह तय किया गया है. इसका भुगतान कब होगा, यह तय नहीं है. कैसे भुगतान होगा, यह कोल इंडिया की सीएमडी मीट में तय होगा. यूनियनों के अनुसार कोल इंडिया में करीब डेढ़ से दो लाख ठेका मजदूर काम करते हैं. वहीं प्रबंधन के अनुसार यह संख्या करीब 72 हजार है. कोल इंडिया प्रबंधन का कहना था कि कंपनी ठेकेदारों को पैसा देती है. प्रबंधन ठेका कर्मियों को बोनस का भुगतान नहीं कर सकता़ यूनियनों का आरोप है कि कोल इंडिया ठेकेदारों को जो पैसा देती है, उससे ठेकाकर्मियों को ठीक से भुगतान नहीं हो पाता. कोल इंडिया अपने स्तर से भुगतान का प्रयास करें. इस पर प्रबंधन ने कहा कि कोल इंडिया के सभी कंपनियों के सीएमडी की मीटिंग में भुगतान की प्रक्रिया तय की जायेगी. इसके बाद ठेकेदारों से भी बात की जायेगी. 10 हजार रुपये तक की आयवालों को ही बोनस कोल इंडिया का कहना है कि भारत सरकार के निर्देश के मुताबिक 10 हजार रुपये मासिक आय वालों को ही बोनस देने का प्रावधान है. बोनस मद में यह राशि मजदूरों को नहीं दी जा सकती. अभी ठेका मजदूरों को प्रति माह करीब 14 हजार रुपये का भुगतान किया जाता है. इनको त्योहार के मौके पर एक्सग्रेसिया के रूप में राशि दी जा सकती है. एमसीएल ने पिछले साल दिया था बोनस महानदी कोल फील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) ने बीते साल भी ठेका कर्मियों को बोनस दिया था. अन्य कंपनियों ने समझौता होने के बाद भी भुगतान नहीं किया था. एमसीएल में 90 फीसदी से अधिक काम ठेके पर होता है. इस बार भी एमसीएल ने बोनस या एक्सग्रेसिया देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
BREAKING NEWS
ठेका कर्मियों को मिलेगा 5500 एक्सग्रेसिया
ठेका कर्मियों को मिलेगा 5500 एक्सग्रेसिया कब मिलेगा तय नहीं, सीएमडी मीट में प्रक्रिया होगी तय वरीय संवाददाता, रांचीकोल इंडिया के खनन कार्य में लगे ठेकाकर्मियों को 5500 रुपये बोनस (एक्सग्रेसिया) दिया जायेगा. कोल इंडिया के मजदूर संगठनों और प्रबंधन के साथ हुई बातचीत में यह तय किया गया है. इसका भुगतान कब होगा, यह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement