युद्ध स्तर पर बनी सड़क (भागवत वाली खबर का बॉक्स)दो तस्वीर है…..आरएसएस का कार्यक्रमसंवाददाता रांचीराष्ट्रीय स्वयं संघ (अारएसएस) के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक रांची में होनी है. इस कार्यक्रम में अारएसएस के राष्ट्रीय सर संघचालक मोहन भागवत भी भाग लेंगे. इसकी तैयारी के क्रम में राज्य सरकार ने युद्ध स्तर पर सड़कें बनवायी है. तीन दिवसीय (30 अक्तूबर-एक नवंबर) यह बैठक टाटीसिलवे थाना अंतर्गत महिलौंग स्थित सरला-बिड़ला स्कूल कैंपस में होनी है. रहने-खाने की व्यवस्था भी वहीं है. इधर कांटाटोली से महिलौंग तक की सड़क चकाचक कर दी गयी है. इसके आगे अभी सड़क नहीं बन रही है. यही नहीं बिड़ला कैंपस के बीचोंबीच की करीब एक किमी लंबी कच्ची सड़क को भी पीसीसी पथ में बदल दिया गया है. वहीं महिलौंग-होरहाप मार्ग में खुलने वाले स्कूल के दूसरे गेट तक भी पीसीसी सड़क बना दी गयी है. इसके आगे भी सड़क नहीं बनी है. दोनों पीसीसी सड़कें 18 से 24 फीट तक चौड़ी हैं. उधर रांची-पुरुलिया रोड से सटे बिड़ला कैंपस को सजाया-संवारा जा रहा है.
युद्ध स्तर पर बनी सड़क (भागवत वाली खबर का बॉक्स)
युद्ध स्तर पर बनी सड़क (भागवत वाली खबर का बॉक्स)दो तस्वीर है…..आरएसएस का कार्यक्रमसंवाददाता रांचीराष्ट्रीय स्वयं संघ (अारएसएस) के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक रांची में होनी है. इस कार्यक्रम में अारएसएस के राष्ट्रीय सर संघचालक मोहन भागवत भी भाग लेंगे. इसकी तैयारी के क्रम में राज्य सरकार ने युद्ध स्तर पर सड़कें बनवायी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement