मेदिनीनगर : सदर प्रखंड के पोखराहा खुर्द में श्रीराम संघ द्वारा दुर्गा पूजा हर्षोल्लास के साथ मनायी जा रही है. इस अवसर पर मंगलवार की सुबह कलशयात्रा निकाली गयी. बाजे-गाजे के साथ निकली कलशयात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिला- पुरुष श्रद्धालु शामिल थे. श्रद्धालुओं ने बढकागांव के पास अमानत, कुंदरहिया व मलय नदी के संगम से कलश में जल उठाया.
भक्ति भावना से ओतप्रोत श्रद्धालुओं ने कलश में जलकर लेकर वापस पोखराहा स्थित पूजा पंडाल पहुंचे. पंडित कृष्णा पाठक ने वेद मंत्रोच्चार के साथ पूजा संपन्न कराया और कलश स्थापित कराया.
इसके बाद सप्तमी की पूजा-अर्चना हुई और मां दुर्गे के दर्शन कर श्रद्धालु निहाल हुए. इसे सफल बनाने में पूजा समिति के अध्यक्ष समाजसेवी अजीत मेहता, प्रखंड प्रमुख नीरा देवी, चंदन मेहता, अरविंद उरांव, प्रेम मेहता, वीरेंद्र मेहता, संजय उरांव, रिंकू मेहता, चांदनी, सुमन खलखो, संगीता देवी, रोमा, सुमन कुमारी, रानी कुमारी, बसंत मेहता आदि सक्रिय थे.
इधर जोंड पंचायत के निमिया में प्रगतिशील युवा शक्ति क्लब द्वारा दुर्गा पूजा धूमधाम से मनायी जा रही है. इस अवसर पर मंगलवार की सुबह बाजे-गाजे के साथ कलशयात्रा निकाली गयी.