28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वासना को उपासना से जीता जा सकता है : डॉ मदनमोहन

वासना को उपासना से जीता जा सकता है : डॉ मदनमोहनपाटन(पलामू). प्रखंड के सकलदीपा के दुर्गाबाडी परिसर में दुर्गा पूजा के अवसर पर श्रीराम चरित मानस नवाहन परायण पाठ महायज्ञ चल रहा है. सोमवार की रात प्रवचन के क्रम में डॉ मदनमोहन मिश्रा ने मानस के आधार पर सारगर्भित तथ्यों को रखा. कहा कि वासना […]

वासना को उपासना से जीता जा सकता है : डॉ मदनमोहनपाटन(पलामू). प्रखंड के सकलदीपा के दुर्गाबाडी परिसर में दुर्गा पूजा के अवसर पर श्रीराम चरित मानस नवाहन परायण पाठ महायज्ञ चल रहा है. सोमवार की रात प्रवचन के क्रम में डॉ मदनमोहन मिश्रा ने मानस के आधार पर सारगर्भित तथ्यों को रखा. कहा कि वासना पर जीत दर्ज हो, इसके लिए उपासना की जरूरत पड़ती है. उपासना से वासना तथा अनुराग से राग पर जीत हासिल किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि राग, द्वेष रूपी खरदुसन के बीच पली-बढ़ी वासना रूपी शुर्पनखा जब ज्ञानरूपी राम के पास पहुंच कर शक्ति रूपी सीता का स्थान लेना चाही, तो प्रभु श्रीराम ने वैराग्य रूपी लक्ष्मण के पास उसे भेज दिया. वैराग्य रूपी लक्ष्मण ने अपने प्रभाव से वासना रूपी शूर्पनखा का निरूपीकरण कर दिया. उन्होंने वर्तमान परिपेक्ष्य में कहा कि जब लड़की सड़क पर शूर्पनखा की तरह अपने वर का चयन करेगी, तो परिवार व समाज का नाक कटेगा. इसी तरह जब दहेज के बल पर शूर्पनखा जैसी लड़की महलों में रहेगी और दहेज के अभाव में सीता जैसी लड़की आत्महत्या करने पर विवश होगी, तो समाज में अशांति बढ़ेगी. सुरेशचंद्र मिश्रा ने जयंत प्रसंग व ईश्वरचंद पांडेय ने सत्संग की महान पर विस्तार से प्रकाश डाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें