कबाड़ी दुकान से भारी मात्रा में किताब बरामद अभिजीत ग्रुप परिसर से चोरी गया स्क्रैप व प्लेट भी बरामद20 चांद 13 : छापामारी के दौरान एसडीपीओ व थाना प्रभारी, 20 चांद 14 : बरामद किताब. चंदवा. एसडीपीओ लातेहार हृदीप पी जनार्दनन ने सूचना के आधार पर मंगलवार को तिलैयाटांड़ स्थित मो शकील के कबाड़ी दुकान में छापामारी की. यहां से सरकारी विद्यालयों में नि:शुल्क बंटनेवाली किताब भारी संख्या में बरामद किया गया. अभिजीत ग्रुप परिसर से चोरी गये स्क्रैप व प्लेट भी मिले हैं. स्क्रैप व किताब को जब्त कर थाना लाया गया. बरामद पुस्तक अप्रैल 2015 में छपी है. छापेमारी में थानेदार रतन कुमार सिंह, बीडीओ देवानंद राम, एमओ अब्दुल कुदूस व पुलिस जवान शामिल थे. छापामारी के बाद मो शकील भाग खड़ा हुआ. एसडीपीअो ने इस मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराने की बात कही है. एसडीपीओ ने चमन मियां के घर स्थित कबाड़ी दुकान की भी जांच की. अभिजीत ग्रुप परिसर से लगातार स्क्रैप की चोरी की खबर की बाबत अधिकारियों ने उक्त कार्रवाई की थी. शिक्षक के माध्यम से होता है वितरण : बीइइओ कबाड़ी दुकान से नि:शुल्क वितरण की जानेवाली किताब की भारी मात्रा में बरामदगी के संदर्भ में पूछे जाने पर बीइइअो सुनील केसरी ने कहा कि शिक्षक के माध्यम से किताब का वितरण होता है. जानकारी मिलने के बाद संबंधित विद्यालय के शिक्षक पर कार्रवाई की जायेगी. मूल्य नियंत्रण हेतु कमेटी गठित छापामारी के बाद अधिकारियों का दल बुध बाजार स्थित मे. साहू ब्रदर्स के कार्यालय पहुंचा. गोदाम का निरीक्षण किया. खबर लिखे जाने तक एमओ मो कुदूस स्टॉक पंजी की जांच कर रहे थे. बीडीओ देवानंद राम व थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह ने बताया कि दाल व खाद्य तेल के मूल्य में वृद्धि के कारण इसकी जमाखोरी की जा रही है. इसके नियंत्रण हेतु अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर कमेटी बनायी गयी है. इसमें थानेदार, बीडीओ, सीओ व एमओ को शामिल किया गया है.
कबाड़ी दुकान से भारी मात्रा में किताब बरामद
कबाड़ी दुकान से भारी मात्रा में किताब बरामद अभिजीत ग्रुप परिसर से चोरी गया स्क्रैप व प्लेट भी बरामद20 चांद 13 : छापामारी के दौरान एसडीपीओ व थाना प्रभारी, 20 चांद 14 : बरामद किताब. चंदवा. एसडीपीओ लातेहार हृदीप पी जनार्दनन ने सूचना के आधार पर मंगलवार को तिलैयाटांड़ स्थित मो शकील के कबाड़ी दुकान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement