अोके…चहुंओर पूजा की धूमफोटो:20एचडीएन02–हैदरनगर बाजार दुर्गा पूजा समिति द्वारा स्थापित मां दुर्गे व अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा.फोटो:–20एचडीएन03–बभंडीह के कबीर मठ में स्थापित प्रतिमाएं.फोटो:–20एचडीएन04– हुसैनाबाद के महाबीर जी भवन में श्रद्धालुओं की भीड़. हैदरनगर(पलामू). सप्तमी को मां दुर्गा की प्रतिमाओं का पट खुलने के बाद से हैदरनगर व आस पास के गांव में त्योहार को लेकर चहल पहल बढ़ गयी है. हैदरनगर चौक बाजार स्थित प्रतिमा का दर्शन करने वालों का तांता लगा है. वहीं शुक्रबाजार, खरगड़ा, इटवा, बभंडीह, बहेरा, बिलासपुर आदि गांवों में भी देर रात तक चहल पहल देखी जा रही है. पूजा समितियों ने विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया है. हैदरनगर चौक बाजार में परंपरा को जीवंत करने के लिए यूनियन डमेटिक क्लब ने श्रवण कुमार नामक नाटक का मंचन किया. स्थानीय कलाकारों की कला को श्रोताओं ने खूब सराहा. उधर पलामू जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव धनंजय तिवारी ने हुसैनाबाद, हैदरनगर व मोहम्मदगंज के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर देवी मां की प्रतिमाओं का दर्शन किया व पूजा अर्चना की. श्री तिवारी ने हैदरनगर देवी धाम में भी पूजा-अर्चना की. उनके साथ पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अवध बिहारी सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.
ओके…चहुंओर पूजा की धूम
अोके…चहुंओर पूजा की धूमफोटो:20एचडीएन02–हैदरनगर बाजार दुर्गा पूजा समिति द्वारा स्थापित मां दुर्गे व अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा.फोटो:–20एचडीएन03–बभंडीह के कबीर मठ में स्थापित प्रतिमाएं.फोटो:–20एचडीएन04– हुसैनाबाद के महाबीर जी भवन में श्रद्धालुओं की भीड़. हैदरनगर(पलामू). सप्तमी को मां दुर्गा की प्रतिमाओं का पट खुलने के बाद से हैदरनगर व आस पास के गांव में त्योहार को लेकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement