पेंशन को लेकर आंदोलन चलायेंगे पार्षद मेदिनीनगर. शहरी क्षेत्र के वृद्धा, विधवा व नि:शक्त पेंशन योजना के लाभुकों को कई माह से पेंशन नहीं मिला है. इस कारण लाभुकों में प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है. भुगतान की मांग को लेकर शहर के विभिन्न वार्ड पार्षदों द्वारा पूर्व में भी आंदोलन किया गया था. 21 सितंबर को वार्ड पार्षदों ने अनशन किया था. सदर बीडीओ मोहम्मद जुल्फीकार अंसारी ने 15 दिन के अंदर पेंशन भुगतान करने का लिखित आश्वासन दिया था. जब यह अवधि समाप्त हो गयी और भुगतान नहीं हुआ, तो वार्ड पार्षदों का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को बीडीओ से मिला. सारी स्थिति की जानकारी दी. बीडीओ ने यह स्वीकार किया कि जून माह में पेंशन की राशि जिला से प्राप्त हुई थी. अगस्त माह में सरकार ने उस राशि को वापस ले लिया है. इस कारण भुगतान करने में परेशानी हो रही है. इधर वार्ड पार्षदों ने पुन: चरणबद्ध आंदोलन चलाने की चेतावनी दी है. वार्ड पार्षदों ने बताया कि 28 अक्तूबर से उग्र आंदोलन किया जायेगा. लाभुकों के साथ कटोरा लेकर 28 अक्तूबर को आयुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा. 29 अक्तूबर को सदर प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन व घेराव होगा. 30 अक्तूबर को शहर के प्रमुख चौक -चौराहों को जाम किया जायेगा. जरूरत पड़ने पर आत्मदाह भी करने से लोग पीछे नहीं हटेंगे. प्रतिनिधिमंडल में वार्ड पार्षद कविता देवी, कमर यास्मीन, बेबी खातून, किरण अग्रवाल, अंजना देवी, हिरामणि तिर्की, नइमा बीबी के अलावा कमलेश पांडेय व प्रमोद कुमार मौजूद थे.
BREAKING NEWS
पेंशन को लेकर आंदोलन चलायेंगे पार्षद
पेंशन को लेकर आंदोलन चलायेंगे पार्षद मेदिनीनगर. शहरी क्षेत्र के वृद्धा, विधवा व नि:शक्त पेंशन योजना के लाभुकों को कई माह से पेंशन नहीं मिला है. इस कारण लाभुकों में प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है. भुगतान की मांग को लेकर शहर के विभिन्न वार्ड पार्षदों द्वारा पूर्व में भी आंदोलन किया गया था. 21 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement