वनरक्षी प्रशिक्षण के लिए बनेगा नया पाठ्यक्रम नयी तकनीक को भी शामिल किया जायेगावरीय संवाददाता, रांची राज्य में वनरक्षी के प्रशिक्षण के लिए नया पाठ्यक्रम तैयार किया जा रहा है. नये पाठ्यक्रम में आधुनिक संचार माध्यमों को भी शामिल किया जायेगा. इसको तैयार करने की जिम्मेदारी वन विभाग के कोर स्ट्रैटजिक ग्रुप ने एक कमेटी को दी है. इसमें वन विभाग के नौ अफसरों को रखा गया है. कमेटी की रिपोर्ट पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) की बैठक में अंतिम निर्णय लिया जाना है. पीसीसीएफ ने टीम को निर्देश दिया है कि यह तय करें कि प्रशिक्षण के दौरान कितने विषयों की परीक्षा होगी. उसका पूर्णांक व उत्तीर्णांक क्या होगा? क्या देहरादून स्थित वन शिक्षा निदेशालय के तय पाठ्यक्रम में बदलाव हो सकता है. यह भी तय कर बताने को कहा गया है कि प्रशिक्षण के लिए क्या-क्या प्रशिक्षण सामाग्री उपलब्ध है. कितने जीपीएस, कंप्यूटर व अन्य सामाग्रियों की आवश्यकता पड़ेगी. प्रशिक्षण के लिए रिसोर्स पर्सन पर होने वाले खर्च की जानकारी भी मांगी गयी है. इस पर संभावित खर्च का आकलन भी करने को कहा गया है. प्रशिक्षण के लिए उपलब्ध मेस, वर्दी, रहने की व्यवस्था की जानकारी लेने का निर्देश कमेटी को दिया गया है.हेम्ब्रम की अध्यक्षता में कमेटी पीसीसीएफ ने अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक आरआर हेम्ब्रम की अध्यक्षता में एक कमेटी बनायी है. इसमें अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक शोध व प्रशिक्षण अखिलेश शर्मा, सीसीएफ सतर्कता अखिलेश कुमार, सीएफ दिनेश कुमार, सीएफ वाइके दास, डीएफओ आरएल बख्शी, चंद्र मौली प्रसाद सिन्हा को सदस्य बनाये गये हैं. एसआर नटेश सदस्य सचिव बनाये गये हैं.
BREAKING NEWS
वनरक्षी प्रशक्षिण के लिए बनेगा नया पाठ्यक्रम
वनरक्षी प्रशिक्षण के लिए बनेगा नया पाठ्यक्रम नयी तकनीक को भी शामिल किया जायेगावरीय संवाददाता, रांची राज्य में वनरक्षी के प्रशिक्षण के लिए नया पाठ्यक्रम तैयार किया जा रहा है. नये पाठ्यक्रम में आधुनिक संचार माध्यमों को भी शामिल किया जायेगा. इसको तैयार करने की जिम्मेदारी वन विभाग के कोर स्ट्रैटजिक ग्रुप ने एक कमेटी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement