ग्रामीणों ने क्लिनिक में तालाबंदी की
पाटन(पलामू) : पाटन थाना क्षेत्र के किशुनपुर स्थित मुस्कान निजी क्लिनिक में जोखन भुइयां की पुत्रवधू की मौत प्रसव के दौरान हो गयी. नवजात जीवित है. मौत के बाद चिकित्सक फरार हो गया.
गुस्साये ग्रामीणों ने निजी क्लिनिक में तालाबंदी कर दी है. जोखन भुइयां की पुत्रवधू को किशुनपुर स्वास्थ्य केंद्र के एएनएम द्वारा डिलिवरी के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया था.
परिजनों ने उस पर विश्वास कर निजी क्लिनिक में भरती करा दिया, महिला का ऑपरेशन किया गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गयी. आक्रोशित ग्रामीणों ने सहिया सुमन तिवारी के नेतृत्व में निजी क्लिनिक में तालाबंदी कर दी. मौके पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष उमेश सिंह, गीता देवी,यशोदा देवी,आजसू नेता लक्ष्मण राम सहित कई लोग मौजूद थे.